New Update
/mayapuri/media/post_banners/1ff66d2b80274195e992493f5dd435a9f69e0ee07fe7156a8e85d3a7d6b2d7c5.jpg)
वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य में आस एक प्रयास एनजीओ के तत्वाधान में आर्य ऑडिटोरियम ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली में लाइफ रीयल हीरोज अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के राज्यपाल माननीय श्री गंगा प्रसाद जी एवं स्वामी प्रदुमयन जी ने देश के कोने कोने से चुने हुए रीयल हीरोज को सम्मानित किया,जो समाज सेवा के कार्य से जुड़े हैं.
लोटपोट के राइटर एंड मोटू पतलू के कार्टूनिस्ट और हिंदी सिनेमा की एक पहचान डॉक्टर हरविंदर मांकड़ को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया. डोवटर मांकड़ पिछले 42 वर्षों से लगातार मोटू पतलू का चित्रण करते आ रहे हैं जो आप्न्र आप में विश्व रिकॉर्ड है.
Latest Stories