Advertisment

लाइट्स, कैमरा, रिजाॅल्यूशंस: सेलिब्रिटीज ने बताये नये साल के लिये अपने संकल्प

लाइट्स, कैमरा, रिजाॅल्यूशंस: सेलिब्रिटीज ने बताये नये साल के लिये अपने संकल्प
New Update

नये साल की शुरूआत बस होने ही वाली है, ऐसे में हमारा मन रोमांच और खुशियों से भर गया है और हम पहले से ही आगामी साल के लिए संकल्प लेने की तैयारी में जुट गए हैं. नये साल में हमें ढेरों खुशियां मिलती हैं और हम खुद की भलाई करने के लिये संकल्प लेते हैं. सेलेब्रिटी कलाकार भी इससे अछूते नहीं हैं. एण्डटीवी के कलाकार भी अपने मन की भावना का इजहार करने का इंतजार कर रहे हैं. वे नये साल के संकल्पों से निजी तौर पर खुद को और बेहतर बनाने की सोच रहे हैं. इन कलाकारों में 'अटल' के आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी) एवं नेहा जोशी (कृष्णा देवी), 'हप्पू की उलटन पलटन'  की गीतांजलि मिश्रा (राजेश) एवं हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और 'भाबीजी घर पर हैं' की विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) एवं आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा)शामिल हैं.

'अटल' में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, "मैं 2024 में खुद को और बेहतर बनाने पर ज्यादा समय दूँगा. इसके लिए मैंनं नये-नये कौशल सीखने, रोज पढ़ने, नियमित व्यायाम करने और सेहतमंद तथा संतुलित भोजन लेने का इरादा किया है. साथ ही, मैंने निजी और पेशेवर तौर पर एक बेहतर इंसान बनने का मकसद तय किया है." 

'हप्पू की उलटन पलटन' में राजेश सिंह की भूमिका निभा रहीं गीतांजलि मिश्रा ने कहा, ''मेरा पिछला साल बेहतरीन रहा, जिसके लिये 'हप्पू की उलटन पलटन’ को धन्यवाद देती हूँ. नए साल में, मैंने अपने परिवार के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने का रिजाॅल्यूशन लिया है. मैंने अपने भतीजों से वादा किया था कि मैं 2024 में उन्हें कई जगहों की सैर कराउंगी और उन्हें विभिन्न हाॅलिडे डेस्टिनेशंस लेकर जाऊंगी. वे अपनी पसंदीदा जगहों की लिस्ट भी दे चुके हैं. इसलिये मुझे नये साल की शुरूआत के साथ जल्द ही इस पर काम करना होगा (हँसती हैं)." 

'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, "मुझे 2023 में अपनी जिन्दगी का सबसे कीमती तोहफा, यानि मेरी प्यारी बेटी आद्या मिली. नई-नई माँ होने के नाते अपनी बेबी गर्ल के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताने का महत्व मुझे थोड़ी देर से समझ में आया. रोजाना की दौड़-धूप में फँस जाना आसान है, लेकिन मैं यह नहीं भूलना चाहती कि मेरी बच्ची हमेशा नन्ही नहीं रहेगी. इसलिये, इस साल के लिये मैंने मदरहुड के इन शुरूआती वर्षों का आनंद उठाने और अपनी बेटी के साथ बिताए हर पल को संजोने का संकल्प लिया है."

'अटल' में कृष्णा देवी वाजपेयी की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने बताया, "मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूँगी और अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दूंगी. मेरा मानना है कि अपनी देखभाल करना जरूरी है, लेकिन भाग-दौड़ वाली जिन्दगी में हम अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. इसलिये मैंने अपनी हेल्थ पर काम करने, प्रोफेशनली और ज्यादा कामयाबी हासिल करने और अपने मानसिक सेहत पर भी पूरा ध्यान देने का लक्ष्य तय किया है." 

'हप्पू की उलटन पलटन' में कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रहीं हिमानी शिवपुरी ने कहा, "2024 में मेरा न्यू ईयर रिजाॅल्यूशन है अपने घर पर नये पौधों की देखभाल करना. बागबानी हमेशा से मेरा पसंदीदा शौक रहा है. इसलिये मैं कुछ इनडोर हाउस प्लांट्स, कंटेनर वेजीटेबल्स आदि को उगाने में हाथ आजमाने जा रही हूँ. मैं अपने होमटाउन देहरादून में बागबानी कर चुकी हूँ, लेकिन मुंबई में बागबानी करना चुनौतीपूर्ण लगता है." 

'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, "मुझे पढ़ना और लिखना पसंद है. 2023 मेरे लिये शानदार रहा है, क्योंकि मैंने इस साल में कई नई किताबें पढ़ीं. हालाँकि अब मैं कुछ नया सीखना चाहता हूँ. 2024 में मैंने कम से कम एक नई भाषा सीखने की योजना बनाई है और इस बार मैंने फ्रेंच को चुना है. मैंने कुछ ऐप्लीकेशंस डाउनलोड किये हैं और कुछ किताबें भी खरीदी हैं, जो फ्रेंच के बेसिक्स सीखने में मेरी मदद कर रही हैं."

देखिये 'अटल’ रात 8ः00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe