जब नई पीढ़ी आती है पुरानी पीढ़ी को झटका लगता है, यह बात बॉलीवुड में बड़ी जल्दी दिखाई देने लग जाता है. अक्षय कुमार की मार्किट तोड़ने में कार्तिक आर्यन का बहुत बड़ा हाथ है यह बात किसी से छुपी हुई नही है. अक्षय कितना भी चिल्लाएं कि उनको काम की ज़रूरत नही है, सब जानते हैं कि उनकी शक्ल और मैनरिजम का सहारा लेकर कैरियर बनाने आए कार्तिक आर्यन आज न सिर्फ स्टार हैं बल्कि भारी डिमांड में हैं. अब, वही कहानी एक और सितारे के साथ दुहरायी जाए तो आश्चर्य नही! इसबार वरुण धवन के विकल्प के रूप में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा का नाम सामने आ रहा है. जिस प्रकार अक्षय कुमार के हाथ से 'भूल भुलैया 2' खिसक कर कार्तिक के पास चली गयी थी, वैसे ही वरुण धवन के हाथ से श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' खिसककर अगस्तय नंदा के पास चली गयी है.
अगस्तय नंदा बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए सितारे हैं लेकिन उनका परिचय बड़ा है वह अमिताभ बच्चन के नाती हैं. अमिताभ की पुत्री स्वेता और एस्कॉर्ट समूह के निखिल नंदा के पुत्र हैं. अगस्तय की बॉलीवुड एंट्री लेखक-गीतकार जावेद अख्तर की फिल्म निर्देशिका बेटी जोया अख्तर की फिल्म "द आर्चीज" से होने जा रही है. 'द आर्चीज' में अगस्त्य के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना और श्रीदेवी की दूसरी बेटी खुशी कपूर भी अपनी एक्टिंग पारी की शुरुवात कर रहे हैं. अगस्तय नंदा अभी पर्दे पर अवतरित भी नहीं हुए हैं कि उनकी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं.नई चर्चा है कि अगसत्या ने वरुण धवन की एक फिल्म "इक्कीस" हथिया लिया है.
वरुण धवन की पिछली फिल्म 'भेड़िया' के फ्लॉप होने के बाद यह हुआ है. निर्देशक श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर कहा है कि उनकी फिल्म 'इक्कीस' में धरमेंद्र के साथ अगस्तय नंदा लीड कर रहे हैं. राघवन की यह फ़िल्म जो वरुण के साथ शुरू हुई थी और कोरोना के चलते रुक गयी थी, अब नई तैयारियों के साथ फ्लोर पर जा रही है. पिछले दिनों वरुण धवन की कई फिल्में ('कलंक', 'स्ट्रीट डांसर', 'कुली नम्बर 1' आदि) पिटी हैं. ऐसा समझा जा रहा है वरुण की कई और फिल्मे उनके हाथ से खिसकने वाली हैं जो शुरुवात के स्तर पर हैं. वरुण के विकल्प के रूप में अगस्तय सामने आगए हैं. ऐसी ही घुस पैठ अक्षय कुमार के फ्लॉप देने के समय कार्तिक के लिए मौका लेकर आया था. खबर है अनीस बज्मी 'भूल भुलैया 2' के बाद अक्षय की एक और फिल्म 'हेराफेरी 3' भी कार्तिक को देने जा रहे हैं. वरुण धवन को श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' से उम्मीद ज्यादा रही है क्योंकि राघवन 'बदलापुर', 'अंधाधुन' जैसी अलग किस्म की फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं और वे एकसाथ काम भी कर चुके हैं.