/mayapuri/media/post_banners/647f903676c1cb128c927b514e49a2e10bb7d281426675ac45f06345abc51ba0.jpg)
सारा अली खान ने मदर्स- डे पर अपनी माँ अमृता सिंह के साथ शेयर की तस्वीर ,यहाँ देखें...
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी हैं और इसमें कोई शक नहीं है। जब से सारा अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है वो अपने लुक्स के कारण सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि उनके लुक्स लोगों को उनकी मां अमृता सिंह की तरह नजर आते हैं। अब मदर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने एक तस्वीर शेयर करके इस बात पर पक्की मोहर लगा दी है कि वह अपनी मां की कार्बन कॉपी हैं।
जैसी मां वैसी बेटी
यहां सारा ने अपनी और अपनी माँ अमृता सिंह की तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है। जिसमें वो हू-ब-हू अपनी मां की तरह दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा है, 'जैसी मां वैसी बेटी (नॉट एक्चुअली) दुनिया में मेरी मां की तरह कोई नहीं है। '
अपनी नानी माँ को किया शुक्रिया
/mayapuri/media/post_attachments/07932330ef1476a35c99ca23da3677ec845b4e2665ef72caefa295e555ad8b5c.png)
Source - Instagram
इसके साथ ही सारा अली खान ने रविवार की सुबह अपनी नानी मां को शुक्रिया कहा है। इंस्टाग्राम पर सारा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में अमृता और उनकी मां भी नन्हीं सारा संग नजर आ रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में सारा लिखती हैं, 'मेरी मां की मां... मेरी मां को बनाने के लिए शुक्रिया। हैशटैगहैप्पीमदर्सडे।' मदर्स-डे पर सारा की यह तस्वीर लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सारा अली खान वर्कआउट वीडियो
हाल ही में सारा ने अपना एक वर्कआउट वीडियो भी शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हल्के बोझ की नहीं बल्कि एक मजबूत पीठ की कामना करें. दृढ़निश्चय के साथ जागो, संतुष्टि के साथ सो जाओ। खुद को थकने मत देना और अगर आप रूक जाते हैं या असफल हो जाते हैं या गिर जाते हैं, तो फिर से अपनी कोशिश जारी रखना। ' सारा का ये अंदाज़ उनके फैंस को काफी पसंद भी आया।
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
/mayapuri/media/post_attachments/2d9b2247d7ed133b142c94fec23eb0d3b55ddfcd9b25d78ba2a9c6335baca1de.png)
Source - Instagram
अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो सारा आखिरी बार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल 2' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन भी थे। आने वाले समय में वह 'कुली नंबर वन' के रीमेक में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार व धनुष संग नजर आएंगी। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
और पढ़ेंः शराब को लेकर लोगों की बेकरारी देख सोशल मीडिया पर आई मज़ेदार मीम्स की बाढ़, आप भी देखें और लें मज़े
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)