Advertisment

लिरिल और हमारा बजाज जैसे एड बनाने वाले एलिक पदमसी का निधन

author-image
By Sangya Singh
लिरिल और हमारा बजाज जैसे एड बनाने वाले एलिक पदमसी का निधन
New Update

जाने माने एड मेकर एक्टर एलीक पदमसी का 90 साल की उम्र में शनिवार सुबह निधन हो गया। आपको बता दें, कि उम्र बढ़ने की वजह से उनका स्वास्थ्य खराब था। पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। पदमसी साल 1982 में आई फिल्म ‘गांधी’ में मोहम्मद अली जिन्ना के किरदार से काफी मशहूर हुए थे।

विज्ञापनों से भी पदमसी ने दुनियाभर में पहचान बनाई थी। 80 से 90 के दशक में लिरिल गर्ल, हमारा बजाज और कामासूत्रा समेत पदमसी के बनाए कई विज्ञापन काफी मशहूर हुए थे। उन्होंने एविटा, जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार और ब्रोकन इमेजेज जैसे अंग्रेजी नाटक भी प्रोड्यूस किए थे। पदमसी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है।

publive-image

- 1982 में ‘गांधी’ फिल्म में मोहम्मद अली जिन्ना का किरदार पदमसी ने ही अदा किया था।

- 1989 में बजाज स्कूटर के ‘बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर...हमारा बजाज’ टीवी कमर्शियल के पीछे पदमसी का ही दिमाग था।

- झरने और मॉडल के साथ साबुन लिरिल का पहला विज्ञान एलक पदमसी ने ही बनाया था। इसकी शूटिंग महाराष्ट्र के खंडाला और तमिलनाडु के कोडाइकैनाल में हुई थी।

- सर्फ का ललिताजी वाला विज्ञापन, चार्ली चैपलिन की मूक-हास्य फिल्मों की तरह बना चैरी ब्लॉसम शू पॉलिश का ऐड और एमआरएफ का मसलमैन विज्ञापन भी उन्हीं की रचना थी।

#gandhi #Alyque Padamsee #Cherry Blossom #theatre veteran #Veteran ad maker
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe