Advertisment

Lisa Marie Presley Death: अमेरिकन सिंगर Lisa Marie Presley का इस वजह से हुआ निधन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Lisa Marie Presley

Lisa Marie Presley Died: अमेरिका की पॉपुलर सिंगर लीजा मैरी प्रेस्ली (Lisa Marie Presley) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 54 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की तबीयत अचानक बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा (Lisa Marie Presley passed Away) नहीं सके.लीजा हाल ही में हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का हिस्सा बनीं थी.यहां वह अपनी मां प्रिसिला प्रेस्ली के साथ पहुंचीं.गायिका दिवंगत अमेरिकी अभिनेता, गायक और संगीतकार एल्विस प्रेस्ली की इकलौती बेटी थीं.इस खबर के सामने आने के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.


इस वजह से हुआ लीजा मैरी प्रेस्ली का निधन (Lisa Marie Presley)

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लीजा को 12 जनवरी 2023 की सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनके पूर्व पति डैनी केओघ ने उन्हें सीपीआर दिया, जिसके साथ वह कैलिफोर्निया में रहती थीं.सीपीआर के बाद लीजा को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 54 साल की उम्र में सिंगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. 

उनका जन्म वर्ष 1968 में हुआ था.वह मेम्फिस में अपने पिता की ग्रेस्कलैंड हवेली की मालिक थीं.उनका गायन करियर 2003 में उनके पहले एल्बम "टू व्हॉट इट मे कंसर्न" के साथ शुरू हुआ.इसके बाद 2005 का "नाउ व्हाट" आया और दोनों ने बिलबोर्ड 200 एल्बम चार्ट के टाइटल 10 में जगह बनाई.उनका एक तीसरा एल्बम, “स्टॉर्म एंड ग्रेस” 2012 में जारी किया गया था.

Advertisment
Latest Stories