Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, गुरुदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

author-image
By Sangya Singh
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, गुरुदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

फिल्म अभिनेता सनी देओल ने भी राजनीति में एंट्री कर ली है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में सनी देओल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। खबर है कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है।

Advertisment

इस मौके पर सनी ने मीडिया से कहा, कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे। वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं। देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा।

बता दें कि हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी। सनी देओल के पिता ने हेमा के लिए मथुरा पहुंच कर उनके लिए प्रचार भी किया था।

Advertisment
Latest Stories