लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता सनी देओल, गुरुदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव By Sangya Singh 22 Apr 2019 | एडिट 22 Apr 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म अभिनेता सनी देओल ने भी राजनीति में एंट्री कर ली है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में सनी देओल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। खबर है कि बीजेपी उन्हें गुरदासपुर से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस मौके पर सनी ने मीडिया से कहा, कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार और अटल जी के साथ जुड़े थे। वैसे ही मैं अब मोदी जी के साथ जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं कि मोदी अगले पांच साल और पीएम रहें, क्योंकि हम आगे बढ़ना चाहते हैं। देश के युवाओं को मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। मैं इस परिवार से जुड़कर जिस तरह से भी जो कर सकता हूं, वो सब दिल से करूंगा। बता दें कि हाल ही में सनी देओल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि सनी देओल भी बीजेपी का हाथ थाम सकते हैं। देओल परिवार से हेमा मालिनी पहले ही मथुरा से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2014 में भी हेमा मालिनी ने मथुरा से जीत दर्ज की थी। सनी देओल के पिता ने हेमा के लिए मथुरा पहुंच कर उनके लिए प्रचार भी किया था। #sunny deol #Bjp #bollywood actor #loksabha election 2019 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article