Advertisment

जल्द अमेरिका में रिलीज़ होगी फिल्म लव सोनिया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जल्द अमेरिका में रिलीज़ होगी फिल्म लव सोनिया

तबरेज नूरानी की फिल्म ‘लव सोनिया’को यूनाइटेड नेशन्स में अक्तूबर में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. सच्ची घटनाओं पर बनी यह फिल्म भारत के एक गाँव की लड़की की दास्तां है जो अपनी बहन को बचाने की कोशिश में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जाल में फंस जाती है.‘लव सोनिया’की स्क्रीनिंग 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस यानी 'इंटरनेशनल डे ऑफ़ द गर्ल चाइल्ड' के मौके पर यूनाइटेड नेशन्स में की जाएगी.

'अपने आप वीमेन वर्ल्डवाइड' मिलकर होस्ट कर रहे हैं

फिल्म के डायरेक्टर तबरेज़ नूरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी फिल्म ‘लव सोनिया’ की स्क्रीनिंग यूनाइटेड नेशन्स में हो रही है. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और 11 अक्तूबर को न्यूयॉर्क में स्क्रीनिंग का इंतज़ार कर रहा हूं.' इस स्क्रीनिंग को 'यूएन ड्रग्स एंड क्राइम्स ऑफिस' और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम करने वाली इंडियन ऑर्गेनाइजेशन 'अपने आप वीमेन वर्ल्डवाइड' मिलकर होस्ट कर रहे हैं.

'यूएन ड्रग्स एंड क्राइम्स ऑफिस' के डायरेक्टर सिमोन मोनासेबियान ने कहा, 'आर्ट्स के ज़रिये लोगों को बहुत मज़बूत तरीके से जागरूक किया जा सकता है, आम जन तक बात पहुंचाने के लिए ये एक मज़बूत एडवोकेसी औजार है और हम उम्मीद करते हैं कि बेहतरीन अभिनय वाली यह फिल्म लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग  के खिलाफ एक साथ खड़े होने के लिए जागरुक करेगी. 'अपने आप वीमेन वर्ल्डवाइड' की फाउंडर रूचिरा गुप्ता ने कहा, 'अपने आप उम्मीद करता है कि दुनिया के जो सभी देश यूनाइटेड नेशन्स में 'लव सोनिया' देखेंगे, वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग को खत्म करने के लिए एक साथ आएंगे.'

Advertisment
Latest Stories