Advertisment

एम एस बिट्टा के जीवन पर बनेगी बायोपिक, 2020 में शुरु होगी ‘जिंदा शहीद’ की शूटिंग

author-image
By Sangya Singh
New Update
एम एस बिट्टा के जीवन पर बनेगी बायोपिक, 2020 में शुरु होगी ‘जिंदा शहीद’ की शूटिंग

फिल्म इंडस्ट्री में फिल्ममेकर्स का बायोपिक फिल्मों के लिए रुझान दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक और बायोपिक फिल्म की घोषणा कर दी गई है। खबरों के मुताबिक, यह बायोपिक एक ऐसे व्यक्ति की वीरता, साहस और शक्ति पर आधारित होगी, जो न केवल अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चे के अध्यक्ष थे, बल्कि एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ भी थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं एम एस बिट्टा उर्फ ​​मनिंदरजीत सिंह बिट्टा की, जिन्हें खुद पी.वी. नरसिम्हा राव द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Advertisment

बड़े पर्दे पर उनकी कहानी को शैलेंद्र सिंह और प्रिया गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म का नाम होगा ज़िंदा शहीद। खबर है कि शैलेंद्र सिंह और प्रिया गुप्ता मिलकर एम एस बिट्टा पर बनने वाली बायोपिक जिंदा शहीद को प्रोड्यूस करेंगे। हाल ही में तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया की एम एस बिट्टा की बायोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म की शूटिंग 2020 की शुरुआत में ही शुरु कर दी जाएगी। जल्द ही फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

Advertisment
Latest Stories