Advertisment

मैडम तुसाद सिंगापुर में लगेगा श्रीदेवी का वैक्स स्टेच्यू, 5 महीने में 20 एक्सपर्ट्स ने किया तैयार

author-image
By Sangya Singh
मैडम तुसाद सिंगापुर में लगेगा श्रीदेवी का वैक्स स्टेच्यू, 5 महीने में 20 एक्सपर्ट्स ने किया तैयार
New Update

दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को मैडम तुसाद सिंगापुर ने खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है। मैडम तुसाद सिंगापुर ने श्रीदेवी के 56वें जन्मदिन पर उनके वैक्स स्टेच्यू को लॉन्च करने का ऐलान किया है। श्रीदेवी के इस वैक्स स्टेच्यू को एक्ट्रेस की याद में बनाया गया है। बता दें कि ये मोम का पुतला काफी खास है।

20 एक्सपर्ट आर्टिस्ट्स की टीम ने श्रीदेवी के परिवार के साथ मिलकर उनके पोज, एक्सप्रेशन, मेकअप और आइकॉनिक आउटफिट को रीक्रिएट करने में पांच महीने तक काम किया। एक्ट्रेस के वैक्स स्टेच्यू से जुड़ी सामने आई डिटेल के मुताबिक, श्रीदेवी के आउटफिट को रीक्रिएट करना सबसे ज्यादा चैलेंजिग रहा। श्रीदेवी का क्राउन, कफ्स, ईयरिंग्स और ड्रेस में मौजूद 3D प्रिंट को कई टेस्ट के बाद का पूरा किया गया।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म मिस्टर इंडिया के आइकॉनिक सॉन्ग हवा हवाई में जो श्रीदेवी का लुक दिखा था, वैक्स स्टेच्यू उसी लुक पर तैयार किया गया है। ड्रेसअप, क्राउन, मेकअप, हेयर स्टाइल मेकअप हूबहू हवा हवाई के लुक का बताया जा रहा है। श्रीदेवी के इस मोम के पुतले को आफिशियली सितंबर की शुरुआत में उनके पति बोनी कपूर, जाह्नवी और खुशी कपूर द्वारा लॉन्च किया जाएगा। पत्नी को मिले इस सम्मान से बोनी कपूर काफी खुशी हैं।

#Boney Kapoor #Madame Tussauds #Wax Figure #sridevi #Bond girl Caterina Murino #Madame Tussauds Singapore
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe