/mayapuri/media/post_banners/4c69f848da48d632d75ea44d61a801797ebe192a57c53cfcbdaf7851bdaabc82.png)
Madhur Bhandarkar: मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्ममेकर हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस बीच मधुर भंडारकर से जुड़ी लेटेस्ट खबर सामने आई है कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)के साथ सोसाइटी अचीवर्स पत्रिका के नवीनतम कवर का अनावरण किया.
मधुर भंडारकर ने किया सोसाइटी अचीवर्स मैगजीन के कवर का अनावरण
/mayapuri/media/post_attachments/93c8b78d2ee1de56dc55123f7417551434d7a21651839168bc9b6b02ff567534.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0fd6abfe221857139047e551dfbba6589f1109d7c0e0ba59262f6584c4678e2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ce48f709c1bb8138e4251ed8c7439db4bc130979710f2271fd80ebbc4a9a0684.jpeg)
आपको बता दें कि मधुर भंडारकर ने महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य लोगों के साथ सोसाइटी अचीवर्स पत्रिका के नवीनतम कवर का अनावरण किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. वहीं श्री एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में आने वाले दिनों में महिलाओं के हित में लिए जाने वाले अहम फैसलों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने सोसाइटी मैगजीन के बारे में यह भी कहा कि वह खुद इस मैगजीन को सालों से पढ़ते आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की मधुर भंडारकर की तारीफ
/mayapuri/media/post_attachments/d1e969572b69e01e603e4f1545c1888805e29e10d4955ae29cd851ecba9bab04.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/0a2752be3b85a04b999b7313aed83b3c21e877d5be4bcd1849cf691e3382d9b9.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e9d9f1e3719c3681f70aade84c6a264213a4c0302676a962d1ca2e16103736d6.jpeg)
दरअसल, वर्षा बंगले स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में श्री एकनाथ शिंदे ने कवर का अनावरण कर सम्मान देने के लिए पत्रिका का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, “सोसाइटी अचीवर्स मैगजीन ने अपने कवर पेज पर सही शख्सियत को जगह दी है.मधुर भंडारकर ने बहुत संघर्ष किया है. उनकी फिल्में समाज की गहरी सच्चाई को उजागर करती हैं क्योंकि समाज को भी एक दर्पण की जरूरत होती है.वह बहुत अच्छे मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं जो बहुत गहरा संदेश देते हैं''.
मधुर भंडारकर ने किया इन फिल्मों का निर्देशन
/mayapuri/media/post_attachments/72b87d385024d797bf862b29126861f8506ba256de0a13ffc3301ff645e59c54.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/78eb8ff9bdff00c11fe668b0c8dd278771c472c6b815b3fa73a730ac689feb8d.jpeg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मधुर भंडारकर ने फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों के लिए हर तरह का संघर्ष करने को तैयार है.वहीं आज भी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं. नीचे देखिए मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्मों की लिस्ट
/mayapuri/media/post_attachments/f5e4bc3e46cc37d9d8835242a20ce2a43421bce69a3fd710ac1e5c58a8fd111b.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)