Bharat Gaurav Award: Madhur Bhandarkar को किया गया भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Bharat Gaurav Award: Madhur Bhandarkar को किया गया भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित

Bharat Gaurav Award to Madhur Bhandarkar: डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से लेकर स्क्रिप्ट राइटर तक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में सच्चाई ब्यां करने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मधुर भंडारकर की फिल्में न सिर्फ लोगों का मनोरंजन करती हैं बल्कि समाज को आईना भी दिखाती हैं. मधुर भंडारकर को भारत गौरव पुरस्कार (Bharat Gaurav Award to Madhur Bhandarkar) से सम्मानित किया गया. फिल्म निर्माता को यह अवॉर्ड ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' (Madhur Bhandarkar) के लिए मिला है.

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने दर्शकों का किया आभार व्यक्त (Bharat Gaurav Award to Madhur Bhandarkar)

आपको बता दें कि डायरेक्टर मधुर भंडारकर की मशहूर फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' कोरोना वायरस के चलते भारत में लगाए गए लॉकडाउन पर आधारित है. लॉकडाउन के दौरान समाज के अलग-अलग तबके के लोगों को क्या-क्या संघर्ष करना पड़ा, किस तरह के संघर्ष से गुजरना पड़ा और किस-किस दर्द से गुजरना पड़ा, ये सब इस फिल्म में दिखाया गया है. यही वजह है कि आज इस फिल्म के लिए फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को सम्मानित किया गया है. वहीं मधुर भंडारकर ने भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की खुशी में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "हमारी फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' के लिए प्रतिष्ठित हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटिश संसद में #London में प्रतिष्ठित भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित होने पर खुशी और खुशी महसूस हो रही है - @ Zee5 पर 2020 महामारी का पहला सिनेमाई चित्रण. मेरे निर्माताओं, शानदार अभिनेताओं, कुशल तकनीशियनों और सहायक दर्शकों का बहुत आभार. #Zee5 #IndiaLockdown #London".इस फिल्म में प्रतीक बब्बर के अलावा श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा, साई ताम्हनकर मुख्य भूमिका में नजर आएं.

मधुर भंडारकर की इन फिल्मों  ने हासिल की काफी प्रसिद्धि 

मधुर भंडारकर की फिल्में न केवल दर्शकों और रचनात्मक समीक्षकों द्वारा प्रसिद्ध और अत्यधिक सराही गई हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता भी प्राप्त की हैं. 'चांदनी बार' (2001), 'पेज-3' (2005), 'ट्रैफिक सिग्नल' (2007) और 'फैशन' (2008) आदि फिल्मों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी प्रसिद्धि और सराहना हासिल की है.

Latest Stories