Waheeda Rehman को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर Madhur Bhandarkar ने बांधे तारीफों के पुल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Waheeda Rehman को दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिए जाने पर Madhur Bhandarkar ने बांधे तारीफों के पुल

Dadasaheb Phalke Lifetime Achievement Award 2023: दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसकी घोषणा की है. हर कोई एक्ट्रेस को अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा हैं. इस बीच पॉपुलर  फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई दी हैं.

फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने वहीदा रहमान को दी बधाई

आपको बता दें कि  वहीदा रहमान को पॉपुलर दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर  फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने एक्ट्रेस को बधाई दी. उन्होंने  वहीदा रहमान  को बधाई देते हुए कहा कि  एक्ट्रेस  वहीदा रहमान ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा “यह बहुत ख़ुशी की ख़बर है. मैं उन्हें इसके लिए बधाई देता हूं. उन्होंने फिल्म उद्योग में बहुत बड़ा योगदान दिया है”. वहीं फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस को बधाइंया दे रहे हैं.

वहीदा रहमान ने कई बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

वहीदा रहमान ने 1956 में रिलीज हुई फिल्म सीआईडी से बॉलीवुड में एंट्री की. इस फिल्म में देव आनंद भी थे. फिल्म का निर्देशन राज खोसला ने किया था. हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर में गुरुदत्त से लेकर अमिताभ बच्चन तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया. प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद उनकी कुछ शानदार फिल्में हैं.

मधुर भंडारकर ने कई पॉपुलर फिल्मों का किया निर्देशन

मधुर भंडारकर बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता हैं. मधुर भंडारकर ने 1999 में आई फिल्म 'त्रिशक्ति' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद यह सिलसिला जारी है. मधुर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मधुर भंडारकर को साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.

Latest Stories