Advertisment

Sushant Singh Rajput और बायकॉट ट्रेंड पर Madhur Bhandarkar ने कहीं ये बड़ी बात

author-image
By Sarita Sharma
madhur_bhandarkar_said_this_big_thing_on_sushant_singh_rajput_and_boycott_trend
New Update

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) बॉलीवुड में अपनी एक अलग तरह की फिल्मों को लेकर पहचाने जाते हैं. जिन टॉपिक्स पर वह फिल्में बनाते हैं वह उसे पूरी तरह जीवन देने की कोशिश करते हैं. मधुर भंडारकर ने मनीष पोल (Maniesh Paul) के साथ एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड को लेकर अपने विचार रखें

फिल्ममेकर का मनना है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लोगों के बीच काफी गुस्सा बढ़ गया हैं. इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री ने सुशांत सिंह राजपूत को "नजरअंदाज" किया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ " बॉयकॉट कल्चर" के बारे में बात की जो पिछले कुछ सालों से तेजी से उड़ रही हैं. मधुर भंड़ारकर ने साफ शब्दों में कहा कि मैंने देखा है कि यह बड़े पैमाने पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुआ. कि इंडस्ट्री ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया हो... वो नॉन-फ़िल्मी बैकग्राउंड से थे और वो आए और उन्होंने स्ट्रगल किया... ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण, अचानक मौत से जनता के बीच गुस्सा और बढ़ गया. यह जनता की राय है.’’   

मधुर भंडारकर ने आगे कहा कि 'ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के मामले में, लोगों ने इसे देखा और यह अच्छा रहा. मुझे लगता है कि यह बॉयकॉट कल्चर एक समय है अगर फिल्म अच्छी है और कंटेंट दमदार है तो लोग जाकर देखेंगे. लोगों ने कंतारा (Kantara), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) देखी, ऐसा नहीं है कि लोग फिल्में देखने नहीं जाते हैं."  

जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड किया. उनकी मौत के बाद से, उनके फैंस और इडस्ट्री के कई सेलेब्स ने दावा किया है कि बॉलीवुड इडस्ट्री में कुछ बड़े नामों ने एक्टर को दरकिनार कर दिया और उनकी बेइज्जाती की. जून 2020 से, कई ऑनलाइन रुझान भी सामने आए हैं, जिनमें हिंदी फिल्म इडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े सितारों की फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की गई है.

आलिया भट्ट उन लोगों में शामिल थीं, जिन्हें इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार किड्स होने के कारण निशाना बनाया गया था. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की गंगूबाई काठियावाड़ी पिछले साल आई थी, और रिलीज से पहले ही बॉयकॉट कॉल का सामना करना पड़ा. हालाँकि,  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया. शाहरुख खान की पठान (Pathaan) को भी रोकने के लिए कॉल का सामना करना पड़ा, लेकिन अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है.  

सुशांत सिंह राजपूत की साल 2016 में आई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni The Untold Story) 12 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज की जाएगी. इस फिल्म के लिए  एक्टर को बेस्ट एक्टर  की केटेगिरी में कई नोमिनेशन भी मिले. नीरज पांडे (Neeraj Pandey) की इस फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani), दिशा पटानी (Disha Patani), अनुपम खेर (Anupam Kher) और भूमिका चावला (Bhumika Chawla) भी मुख्य भूमिका में थें. 

#kiara advani #Madhur Bhandarkar #Bhumika Chawla #Sanjay Leela Bhansali #Actress Disha Patani #Sushant Singh Rajput #Gangubai Kathiawadi #film Kantara #neeraj pandey #bhool bhulaiyaa 2 #Madhur Bhandarkar said this big thing on Sushant Singh Rajput and Boycott trend #Anchor Maniesh Paul #(MS Dhoni The Untold Story
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe