/mayapuri/media/post_banners/83f22999548b77833dbfdd54cbf5ea790b86806b8061f031593fb4c0a56c36ba.jpg)
बॉलीवुड में अपनी लाजवाब एक्टिंग देखने का बाद डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित जल्द सिंगिंग में कदम रखने वाली है। जी हाँ आपकी डांसिंग क्वीन माधुरी ऐक्टिंग और डान्स के बाद सिंगर बनने जा रही है और इस फील्ड में अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक, माधुरी ने इसकी जानकारी खुद दी थी कि वह पहली बार प्रफेशनल लेवल पर सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं। साथ ही उनकी पहली ऐल्बम तैयार हो चुकी है और माधुरी इसी साल इस एल्बम को रिलीज कर सकती है। आपको बता दें की माधुरी गाना तो रिकॉर्ड कर चुकी है लेकिन फिल्मों में बिजी होने के कारण विडियो अभी तक शूट नहीं कर पाई है।
यह पहली बार नही है की माधुरी ने गाना गाया हो इससे पहले भी फिल्म गुलाब गैंग में ना 'रंगी सारी' भी गा चुकी हैं। लेकिन अब वो पहली बार पॉप सिंगिंग करती नजर आएंगी। आपको बता दें की यह एक इंग्लिश ऐल्बम होगी जिसमें 6 गाने होंगे। फिलहाल माधुरी अपनी आने वाली फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी। हाल ही में माधुरी कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल में नजर आई थी।