BJP के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगी माधुरी दीक्षित, खबरों को बताया अफवाह By Sangya Singh 07 Dec 2018 | एडिट 07 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने के प्रवक्ता ने उन सभी खबरों को अफवाह बताया है, जिनमें कहा गया है कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पुणे लोकसभा सीट के लिए माधुरी का नाम तय हो गया है लेकिन उनके प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया है। माधुरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘ये खबरें झूठी और काल्पनिक हैं।’ आपको बता दें, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस साल जून में अदाकारा से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। शाह उस समय पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान शाह ने अभिनेत्री को नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया था। जिसके बाद महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने गुरुवार को बताया कि माधुरी का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी 2019 के आम चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी।’ बीजेपी नेता ने कहा, ‘पार्टी कई लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया में है और दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुना गया है। इसके लिए उनके नाम पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।’ आपको बता दें, माधुरी ने शादी के बाद कुछ समय तक फिल्मों से दूरी बना ली थी और वर्ष 2007 में ‘आजा नचले’ के साथ उन्होंने वापसी की। फिलहाल, वह ‘कलंक’ और ‘टोटल धमाल’ जैसी फिल्मों के साथ बिजी हैं। #bollywood news #Madhuri Dixit- Nene #Bollywood Actress #Kalank #Total Dhamaal #bhartiya janta party हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article