अपनी फिल्म "पंचक" के लिए गणपति भगवान का आषिर्वाद लेने श्री सिद्धिविनायक मंदिर सपरिवार पहुंची माधुरी दीक्षित By Mayapuri Desk 02 Jan 2024 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने ने मराठी भाषा की फिल्म "पंचक" का निर्माण किया है,जो कि पांच जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है.माधुरी दीक्षित नेने ओर उनके पति डाक्टर श्रीराम नेने ने तीन जनवरी को प्रेस षो के अलावा प्रीमियर षो का आयोजन किया है.मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को फिल्म "पंचक" दिखाने से पहले दो जनवरी की सुबह ग्यारह बजे माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने तथा अपने पूरे परिवार के साथ अपनी फिल्म "पंचक" की सफलता के लिए भगवान गणपति बप्पा का आषिर्वाद लेने मुंबई में प्रभादेवी स्थित 'श्री सिद्धिविनायक मंदिर" पहुंची.पूरे परिवार ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में श्री की दिव्य मूर्ति का दर्शन किया.इस अवसर पर श्रीसिद्धिविनायक गणपति मंदिर न्यास की वैशाली पाटणकर, सुनिल पालवे, राजाराम देशमुख तथा उप- कार्यकारी अधिकारी संदीप राठोड ने भगवान श्री गणेश जी की अद्भुत प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया. जिससे माधुरी दीक्षित नेने और डज्ञॅक्टरी श्रीराम नेने गदगद हो गए. हमारे यहां हर माह पांच दिन के नक्षत्रों के दौरान किसी भी परिवार में किसी एक इंसान की मृत्यू होने पर माना जाता है कि अब उस परिवार में चार और इंसानों की मृत्यू होना तय है. इसी कथन के इर्द गिर्द एक मनोरंजक कहानी बयां करने वाली फिल्म "पंचक" लेकर आ रही हैं माधुरी दीक्षित नेने और उनके पति डॉक्टर श्रीराम नेने. फिल्म के निर्देषक जयंत जठार और लेखक राहुल आवटे हैं. कहानी के केंद्र मे एक परिवार के एक सदस्य की मौत हो जाने पर परिवार के बाकी सभी सदस्य चिंतामग्न हो जाते हैं कि अब किसका नंबर लगेगा? इस डर को फिल्म में हास्य के साथ पेश किया गया है. परिवार के अन्य सदस्य अपनी अपनी जिंदगी बचाने के लिए जिस तरह के उपक्रम करते हैं,उसी से हास्य के क्षण पैदा होते हैं. फिल्म "पंचक" के मुख्य कलाकार हैं-आदिनाथ कोठारे,दिलीप प्रभावलकर,भरती आचरेकर,आनंद इंगले,तेजश्री प्रधान,सतीश आलेकर, नंदिता धुरी,सागर तलाशीकर,संपदा कुलकर्णी,आशीष कुलकर्णी,दीप्ति देवी,विद्याधर जोषी,गणेा मयेकर व अन्य. इस अवसर पर माधुरी दीक्षित नेने ने कहा- "फिल्म ‘पंचक’ हमारी दूसरी मराइी फिल्म है.इस फिल्म को लेकर हम अति उत्साहित हैं. इसे हमने पूरे मन के साथ बनाया है.इस फिल्म में सिच्युएषनल कॉमेडी और ब्लैक कॉमेडी का मिश्रण देखने को मिलेगा.यह फिल्म पांच जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी. उसेस पहले हमने गणपति बप्पा का आषिर्वाद लेना उचित समझा.इसीलिए हम अपने पूरे परिवार के साथ समर्पण भाव के साथ ‘सिद्धिविनायक मंदिर’ आए हैं." ?si=umYNnAk8-ulKmKLG हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article