इन दिनों नायकों के अलावा हीरोइनें भी प्रोड्यूसर बन रही हैं इनमें प्रियंका चोपड़ा तथा अनुष्का शर्मा प्रमुख हैं। अब इस क्रम में धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी आ चुकी हैं। माधुरी ने हाल ही में बताया कि वे बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी एक मराठी फिल्म से शुरू करने जा रही हैं। फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन वो पूरी तरह फैमिली एन्टरटेनर होगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है मशहूर राइटर योगेश विनायक जोशी ने। जोशी मराठी फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं। अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर के तौर पर माधुरी ने स्वप्निल जयकर का चुनाव किया है। इन दिनों जयकर अपने निर्देशन के मराठी शो ‘चुक भूल दयावी घयावी’ के लिये काफी मशहूर हैं।
बकौल माधुरी दीक्षित मैं प्रोडयूसर की भूमिका निभाने के लिये बेहद उत्सुक हूं। उनका मराठी फिल्म से शुरूआत करने का कारण ये रहा क्योंकि इन दिनों मराठी सिनेमा बहुत अच्छा काम कर रहा है, वहां बहुत बेहतरीन फिल्में बन रही हैं। इसके अलावा चूंकि माधुरी खुद मराठी हैं लिहाजा वो अपनी मातृभाषा की फिल्म से अपनी शुरूआत को लेकर काफी रोमांचित है। माधुरी का कहना है आगे उनका हिन्दी फिल्में बनाने का भी इरादा है। माधुरी के इस कदम को लेकर यही कहना है कि गुडलक माधुरी।