Madhuri Dixit के बेटे Aarin की अमेरिका में पढ़ाई और उसके personality development के बारे में जाने!

author-image
By Sharad Rai
New Update
Madhuri Dixit के बेटे Aarin की अमेरिका में पढ़ाई और उसके personality development के बारे में जाने!

माधुरी  दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने भी अपने जीवन मे बहुत एक्टिव व्यक्ति हैं और वे भी अपनी पत्नी की तरह सेलेब्रिटी हैं. अपने विशेष व्यक्ति होने की हैसियत को वे एन्जॉय भी करते हैं. सोशल मीडिया पर वह अपने फॉलोवर्स द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं. वह यू ट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में डॉ नेने, उनकी स्टार पत्नी माधुरी दीक्षित और पुत्र आरिन बातचीत कर रहे हैं. इस विडियो में आरिन के अकेले यूएस में रहने वाले अनुभवों को शेयर किया गया है. आरिन यूनाइटेड स्टेटस स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे हैं.वह अपने कैम्पस में सुरक्षित रहने से लेकर अब एक अपार्टमेंट में शेयरिंग में रहने और खुद के लिए खाना बनाने तक की बात बताते हैं. स्टार पुत्र आरिन बताते हैं कि उनका वहां का जीवन यापन मुम्बई में उनके जीवन से कितना अलग है.

आरिन अपने अपार्टमेंट के बारे में बातचीत करते हैं, वह बताते हैं- "मेरा अपार्टमेंट किसी बड़े इलाके में नही है, हमारी यूनिवर्सिटी एक सुरक्षित स्थान पर है. मेरा प्रयास होता है कि मैं रात में अकेले कहीं घूमने नहीं जाऊं. अगर लेट नाइट कहीं बाहर जाना ही होता है तो मैं मेरे  मित्रों के साथ उनके ग्रुप में जाता हूं. एक बात यह कि कैम्पस के अंतर्गत जहां हम सब रहते हैं वो बहुत शानदार जगह नही है लेकिन हमसब के लिए ठीक है.हम उससे दूर नही जा सकते. स्कूल के कुछ सिस्टम है वहां जो यह सुनिश्चित जानकारी रखता है कि हम खुद अपनी मर्जी से अपने काम के लिए बाहर नही जा सकेंगे.रात 6 बजे से 2 बजे तक हमे खुली लिफ्ट मिलती है. हम एक फ्री उबेर बुला लेते हैं जो स्कूल से हमें हमारे प्रोग्राम तक ले जाती है आउट वापस कैम्पस लाती है."

हम आरिन के माता-पिता (माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने) को बधाई देंगे कि उनका बेटा जीवन जीने की कला खुद ब खुद सीख रहा है. सचमुच आरिन की  बातें सुनकर लगता है कि यह बच्चा वैसे ही है जैसे आम आदमी के सामान्य बच्चे हुआ करते हैं. ये बाते आरिन को और स्ट्रांग बनाएंगी. आरिन में स्टार पुत्र होने जैसा बिगड़ापन नही है. यह बहुत बड़ी बात है. हम उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना करते हैं.

Latest Stories