Advertisment

करण जौहर की फिल्म 'कलंक' के सेट से माधुरी का फर्स्ट लुक हुआ लीक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
करण जौहर की फिल्म 'कलंक' के सेट से माधुरी का फर्स्ट लुक हुआ लीक

बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जब से इस फिल्म की बात हुई है तब से फिल्म की चर्चा जोरों शोरों से हुई है हाल ही में इस फिल्म से माधुरी दीक्षित का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। जिसमे वह काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। खबरों के मुताबिक माधुरी इस फिल्म में वेश्या का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में माधुरी के साथ वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त भी नजर आएंगे।

Advertisment

यह फिल्म उनके पिता यश जौहर के काफी करीब थी

करण जौहर की यह फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी। यह फिल्म करण का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह पिछले 15 सालों से इन फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी यह फिल्म उनके पिता यश जौहर के काफी करीब थी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं। फिल्म के लिए तीन बड़े प्रोडक्शन हाउस ने हाथ मिलाया है। धर्मा प्रोडक्शन, साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियो। कलंक की कहानी 1940 के समय की है।publive-image

Advertisment
Latest Stories