बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने मुंबई में आयोजित हुए मीडिया मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जन्स समिट के दौरान कहा कि उन्हें लगता है कि बड़े बजट की फिल्म में सबसे ज्यादा पैसा फिल्म स्टार के हिस्से में चला जाता है, अगर वही पैसा फिल्म की मेकिंग और प्रॉडक्शन में खर्च किया जाए तो बॉलीवुड की फिल्में तकनीकी रूप से और बेहतर बन पाएंगी और हम अपनी फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश-दुनिया में दिखा पाएंगे।
शाहरुख कहते हैं, 'भारत में हर साल लगभग 1000 फिल्में बनती हैं, जिनमें से हम सिर्फ 15 से 20 फिल्मों की बातचीत करते हैं। बाकी फिल्मों के बिजनेस की कोई चर्चा नहीं होती। लेकिन अब समय के साथ नए मौके और नए प्लेटफॉर्म आ रहे हैं।'
छोटे बजट की बेहतरीन फिल्मों के प्रॉडक्शन में जोर देते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'पिछले दिनों कई छोटे बजट की फिल्में आईं और उन फिल्मों ने अच्छा बिजनस भी किया। 'फुकरे' और 'न्यूटन' जैसी बेहद कम बजट की फिल्मों ने खूब सराहना बटोरी और जमकर पैसे भी कमाए। मुझे लगता है दर्शकों की पसंद बदल रही है, किसी भी फिल्म से पैसे कमाए जाने के डिजटल, म्यूजिक, ओवरसीज और सेटलाइट प्लेटफॉर्म भी आ गए हैं।'
बड़े स्टार वाली फिल्में महंगी हो जाती हैं
शाहरुख आगे कहते हैं, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो यदि आप फिल्म बिजनेस में नए हैं तो आपको शुरुआती समय में बड़े सुपरस्टार वाली फिल्मों में पैसा नहीं लगाना चाहिए, बड़े स्टार वाली फिल्में महंगी हो जाती हैं, मुझे लगता है फिल्म स्टार बहुत ज्यादा पैसे लेते हैं, जिसकी वजह से निर्माता के पैसे का सही उपयोग नहीं हो पाता, फिल्म के बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा स्टार के अकाउंट में चला जाता है। फिल्म बनाते समय हमें ज्यादा से ज्यादा खर्चा फिल्म के प्रॉडक्शन में लगाना चाहिए।'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है बड़े स्टार्स को पैसा जरूर लेना चाहिए और उन पैसों को फिल्म के प्रॉडक्शन में लगाना चाहिए ताकि बेहतरीन फिल्में बनें, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनियां भर में गर्व से दिखाया जा सके। नए फिल्म मेकर्स को मेरा सुझाव यही होगा कि वह बड़े बजट और बड़े सितारों वाली फिल्मों में पैसा लगाने से बचे और छोटे बजट की अगल-अलग विषय वाली फिल्मों पर पैसे लगाएं, इससे उन फिल्मों की रिकवरी अच्छी तरह हो जाती है।'
छोटे बजट फिल्में ही हमारा भविष्य है
फिल्मों का बिजनेस समझाते हुए शाहरुख ने कहा, 'डिजटल, म्यूजिक, थिअटर, सेटलाइट के अलावा अब ओवरसीज में भी फिल्मों का अच्छा बिजनेस हो रहा है, ओवरसीज में अब तो हमने कई नए देशों में फिल्में भेजनी शुरू की हैं, जहां पहले कभी बॉलीवुड फिल्मों के लिए रास्ते नहीं बनें थे। अगर आप मेरे साथ 200 करोड़ की फिल्म बनाएंगे तो सारा पैसा मैं खुद ले लूंगा इससे अच्छा है आप उन पैसों से फिल्म न बनाए सीधा मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। छोटे बजट की बेहतरीन फिल्में ही हमारा भविष्य हैं, बीच-बीच में बड़ी फिल्में और बड़े स्टार आते-जाते रहेंगे।'
शाहरुख इन दिनों निर्देशक आनंद एल राय की मोस्ट अवेटेड फिल्म जीरो के प्रमोशन और प्रॉडक्शन से जुड़े कार्य में बिजी हैं। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>