/mayapuri/media/post_banners/573c287fca04cc3200fd57808e66cbca3b0dde5f59eca8acd8b7fff54dba90d7.jpg)
कंगना रनोट मच अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका' का टीजर रिलीज़ हो गया है. हर भारतीय को गर्व से भर देने वाली फिल्म की झलक को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें कंगना का किरदार अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली झांसी की रानी मणिकर्णिका के रूप में है. वहीं, फिल्म के टीज़र की शुरुआत अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ से शुरू होती है जिसमे कालजयी कविता को अमिताभ बच्चन पढ़ते हुए सुनाई दे रहे हैं. अमिताभ 2 मिनट तक मणिकर्णिका की गाथा सुनाते हैं।
इस टीजर में झांसी की रानी बनी कंगना का जबरदस्त अंदाज सामने आया है। वीरांगना के रूप में कंगना ने अपना अलग ही रूप दिखाया है। इसके अलावा कंगना तलवारबाजी, घुड़सवारी हुए ताबड़तोड़ एक्शन करती नजर आती हैं। फिल्म की टीज़र को देख कर यही कहा जा रहा है की फिल्म में कंगना ने काफी मेहनत की है यही नहीं टीज़र के रिलीज़ होने के कुछ मिनटों में ही इस 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. आपको बता दें की फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होने जा रही है