/mayapuri/media/post_banners/be7b04a50914e63148e43834a6bdeb12546f0bd9b9c9f5aa89e753b632433633.jpg)
-शरद राय
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट ने 'महाभारत' के अर्जून के पसीने निकाल दिए हैं। उनके नाम से एक ट्वीट स्ट्रीम हो रहा है जिसमे लिखा गया है कि अमिताभ बच्चन की 'नटगुल्ली' पत्नी ने उनकी 50 साल की बनाई गई इज्जत का कबाड़ा कर दिया है। यह ट्वीट फिरोज खान के नामसे है ,जिसपर फ़ोटो भी महाभारत धारावाहिक के कलाकार अर्जून का लगा है। बतादें की अर्जून का ही असली नाम फिरोज़ खान है।
/mayapuri/media/post_attachments/9f999e718dd62b48e5abddbcb610a691fe70a003f82fdbf5ad46cd119e670acd.jpg)
पूरा ट्वीट तब आया है जब गत दिनों संसद के सदन में राज्य सभा एमपी जया बच्चन अपनी बात कहते हुए विफर पड़ी थी। जया बच्चन ने तमतमाते हुए अपनी सारी बात कहा था जिसमे उनका आशय था कि बीजेपी की सरकार अब कुछ दिनों की ही है, जानेवाली है। इस स्पीच के दो दिन पहले ही जया और अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को ED ने बुलाकर 6 घंटे तक पनामा मामले में स्टेटमेंट दर्ज कराया था। जया को लेकर लिखा गया ट्वीट कुछ ऐसा था-
/mayapuri/media/post_attachments/61237940c7d2572356cf6b1f78452936d7e04ecd4176f0caf12f606389a012f4.jpg)
'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थीउसकी ‘नटगुल्ली’ पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया'
/mayapuri/media/post_attachments/8e747dfbe8f6c24941ecd0979d7db0d0e7193830c2fc42c3641e441485036649.jpg)
सोशल मीडिया के इस मैसेज को पढ़कर स्वयं फिरोज खान बहुत आहत हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि यह उनका ट्वीटर अकाउंट ही नही है। फिरोज का कहना है कि किसीने उनके नामसे ऐसा अकाउंट बनाया हुआ है जिसकी जानकारी उनको नहीं थी। फिरोज का अपना अकाउंट अर्जून फिरोज खान के नाम से है जिसे वह कभी कभार ही ऑपरेट करते हैं क्योंकि वह इस मीडिया में बहुत रुचि नही रखते। फिरोज का कहना है कि गतदिनों वह जयपुर में थे, मुम्बई आनेपर उनको दोस्तों और जानने वालों से इस मैसेज की जानकारी हुआ है। वह कहते हैं कि वे बच्चन साहब और जया जी की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। बतादें की जब बी आर चोपड़ा का 'महाभारत' धारावाहिक चल रहा था, उस समय अर्जून के रूपमे उनका रोल इतना पॉपुलर हुआ था कि वह बाद में अपनी फिल्मों के लिए अपना नाम ही अर्जून रख लिए थे। फ़िल्म इंडस्ट्री में वह अर्जून के नाम से ही पॉपुलर हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/64619d2bceb1ac2150a6e37d8db7eae4e218d064e35ef86cfbf82685aa6b7eee.jpg)
अपने पिछले नाम और उसपर उनकी अभी की लगी फ़ोटो वाली ट्वीटर अकाउंट से दुखी अर्जून और उनके एक्टर पुत्र जिब्रान यह मामला साइबर पोलिस को सौपनें जा रहे हैं। सचमुच सोशल मीडिया की हैकिंग ने रिश्तों पर भी वार करना शुरू कर दिया है। फिरोज को इसबात पर दुख है कि जिसने भी लिखा या उनके नाम से अकाउंट बनाकर यह लिखा है उसने बिग बी से उनके रिश्ते बिगाड़ने का काम किया है। सचमुच इस सोशल मीडिया के युग मे ज़रूरत है बहुत सतर्क रहने की!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)