/mayapuri/media/post_banners/fa8eb55a248f62667ec5598abd194be4ed204020c41823600e91126d9a0ca746.jpg)
एकनाथ शिंदे और कमान फडणवीस सरकार ने हाल ही में कला, फिल्म, संस्कृति, गायन और रंगमंच के लिए लगभग एक दर्जन स्टेट लेवल अवार्ड कमेटी का पुनर्गठन किया. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म पुरस्कार पैनल के लिए विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) को चुना.
विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) को नियुक्त किया गया स्पेशल सदस्य
/mayapuri/media/post_attachments/8ed2ad804a8d7435d7d9d4c4d7b91952fc7ce86512602663bcb0dad07db46c7b.jpg)
राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग, जिसने हाल ही में आदेश जारी किए ने द कश्मीर फाइल्स के निदेशक विवेक अग्निहोत्री को राज कपूर लाइफटाइम और विशेष योगदान पुरस्कार समिति के निदेशक सुभाष घई, मधुर भंडारकर और मोहन जोशी और वेद राही को साथ एक स्पेशल (गैर-सरकारी) सदस्य के रूप में नियुक्त किया. इसी तरह एक्टर सुमीत राघवन को राज्य सांस्कृतिक अवार्ड कमेटी में फिल्मों के स्पेशल सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं नई कमेटी की अध्यक्षता सभी सांस्कृतिक मामलों के मंत्री करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/149373d7769c7d06450c0112315c3cd60a61d6551d50d13208cbd3b7865678fa.jpg)
सांस्कृतिक मामलों पर बोले सुधीर मुनगंटीवार
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बातचीत में कहा कि “कला और संस्कृति, फिल्मों से संबंधित एक दर्जन के करीब ऐसी राज्य स्तरीय पुरस्कार समितियों का हाल ही में पुनर्गठन किया गया है". इस दौरान एक अधिकारी ने कहा कि "सरकार के भीतर से सदस्य नियुक्त किए जाते हैं और गैर-सरकारी विशेषज्ञ सदस्य होते हैं, जिन्हें क्षेत्र से चुना जाता है".
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)