New Update
/mayapuri/media/post_banners/043e4631999da83c63da943824fe3fd5627a9ace062860b9999499dfec93e578.jpg)
बॉलीवुड में आए दिन किसी ना किसी एक्ट्रेस का न्यूड सीन या प्राइवेट फोटो लीक हो जाती हैं इसी कड़ी में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी है एक्ट्रेस महल चहल का नाम भी जुड़ गया है।
कोई अश्लील दृश्य नही
जी हां सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड में काम कर चुकी है महल का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महक बाथटब में नहाती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में ऐसा कोई भी अश्लील दृश्य नहीं है, वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कैमरे के सामने किसी फिल्म के लिए शूट करवा रही हैं।
बता दें कि महक चहल जल्द ही अरबाज खान की आने वाली फिल्म 'निर्दोष' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मंजरी फडनिस, अश्मित पटेल और मुकुल देव भी काम कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने 19 जनवरी 2018 को रिलीज की जाएगी।
Latest Stories