/mayapuri/media/post_banners/bd6ce0174ae4f6894d8cfd9ef78e800e04edf90b8876b9072b3ad7d97e604c6a.jpg)
Mahesh Babu's father Krishna Health Update: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में महेश बाबू ने अपनी मां को खो दिया था. लेटेस्ट खबर के मुताबिक महेश बाबू के पिता कृष्णा (Krishna) की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. जिसके चलते उन्हें देर रात हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में (Telugu Super Star Krishna Hospitalised) भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज एक्टर कृष्णा को सांस लेने में (Super Star Krishna Cardiac Arrest) तकलीफ थी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कृष्णा की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
Official health bulletin of Superstar #Krishna garu from Continental hospitals. pic.twitter.com/HD7V87hSce
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 14, 2022
आपको बता दें कि महेश बाबू के पिता कृष्णा ने अपनी पत्नी इंदिरा देवी को खो दिया था. ऐसे में कहा जा रहा है कि वह पत्नी को खोने के गम से बाहर नहीं आ पाए हैं. इंदिरा देवी का निधन 28 सितंबर 2022 को हुआ था. इससे पहले महेश बाबू के बड़े भाई रमेश का 8 जनवरी 2022 को निधन हो गया था. लंबी बीमारी के चलते वह जिंदगी से जंग हार गए थे. 79 साल के कृष्णा अपने दौर के सफल अभिनेता, निर्माता और निर्देशकों में से एक रहे हैं.उन्हें तेलुगु में उनके काम के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है.