Advertisment

अपने दिवंगत पिता कृष्णा की याद में Mahesh Babu उठाएंगे 40 छात्रों की शिक्षा का खर्च

author-image
By Asna Zaidi
New Update
अपने दिवंगत पिता कृष्णा की याद में Mahesh Babu उठाएंगे 40 छात्रों की शिक्षा का खर्च

Mahesh Babu: टॉलीवुड के राजकुमार कहे जाने वाले सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई है. महेश बाबू के पिता दिवंगत एक्टर कृष्णा  (Krishna) के निधन को एक साल पूरा हो गया है. उनकी याद में, परिवार ने हैदराबाद में एक स्मारक का आयोजन किया, जिसमें उनके प्रियजनों की उपस्थिति देखी गई. वहीं महेश बाबू अपने दिवंगत पिता कृष्णा की याद में 40 छात्रों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे

महेश बाबू उठाएंगे  40 छात्रों की पढ़ाई का खर्चा (Mahesh Babu to fund 40 students education in remembrance of his late father Krishna)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने हृदय संबंधी बीमारियों के साथ पैदा हुए शिशुओं के लिए वित्तीय सहायता प्रायोजित करने के विचार के साथ 2020 में महेश बाबू फाउंडेशन की स्थापना की. वहीं पिता कृष्णा को श्रद्धांजलि के रूप में, फाउंडेशन ने अब सुपरस्टार कृष्णा एजुकेशनल फंड की स्थापना की है, जो जरूरतमंद 40 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा जिसमें शिक्षा स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर शिक्षा तक होगी।

कार्डियक अरेस्ट से हुआ था कृष्णा का निधन

बता दें कृष्णा का 15 नवंबर, 2022 को 80 साल की उम्र में हैदराबाद में निधन हो गया. जब अभिनेता ने अंतिम सांस ली तो कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. वहीं पिता को श्रद्धांजलि देते हुए महेश बाबू ने लिखा, "सुपरस्टार, हमेशा और हमेशा के लिए". वहीं फैंस इस पोस्ट पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. 

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं महेश बाबू

वर्कफ्रंट की बात करें तो महेश बाबू जल्द ही फिल्म 'गुंटूर करम' में नजर आने वाले हैं. एक्टर की इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है. फिल्म में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, जगपति बाबू और राम्या कृष्णा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि ये फिल्म एक्टर की जिंदगी में गेम चेंजर फिल्म साबित हो सकती है. यह फिल्म जनवरी 2024 को रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories