/mayapuri/media/post_banners/83ea54960865287911fbbaa1a69543be7fbfc5f69b8e25cb5d5a1071b4d97fa8.jpg)
बॉलीवुड में फैंस जितना अपने स्टार से प्यार करते हैं उतना शायद कोई नहीं करता होगा. प्यार इतना है कि आए दिन वह अपने पसंदीदा कलाकार के निधन की खबरें फैलाते रहते हैं और इस बार फैंस का यह अपार प्यार बरसा है महेश भट्ट पर. हाल ही में उनके फैंस ने यह खबर फैला दी है कि महेश भट्ट को दिल का दौरा पड़ा है और वो अब हमारे बीच नहीं हैं.
फैंस के इतने प्यार को देखते हुए पूजा भट्ट को सामने आकर बताना पड़ा कि उनके पिता अभी जिंदा है. उन्होंने इसके लिए ट्विटर और इंस्टाग्राम का सहारा लिया जिसमें उन्होंने महेश भट्ट की लाल जूते पहनी हुई फोटो को साझा किया और नीचे अपने कैप्शन में यह साफ-साफ लिखा है कि उनके पिता ठीक है.
यह पहला कारनामा नहीं है इन फैन्स नामक गिरोह का. इससे पहले भी कई स्टार ऐसे गिरोह के शिकार बन चुके हैं. जिनमें से कुछ है- फरीदा जलाल, लता मंगेशकर,अमिताभ बच्चन,मुमताज,दिलीप कुमार और कई अन्य सितारें हैं.फरीदा जलाल को तो उनके फैंस ने इतनी बार मारा है कि उन्हें मजबूरन सामने आकर कहना पड़ा कि,मैं अभी जिंदा हूँ भाई.
/mayapuri/media/post_attachments/fc1c2b581b02c0f57eeb174bc86dc8f6ac293aa46e2672a1c9de0daa4b67ba1a.jpg)
अभी हाल ही में अरुण जेटली जी की निधन हुई है.पर जब से वो एम्स में भर्ती थे तब से सोशल मीडिया पर रोज आए दिन कोई न कोई ये खबर फैलाते ही रहता था कि अरुण जेटली जी का निधन हो गया है.उनके निधन से 16-17 दिन पहले से ही उनके निधन की खबरें चल रही थी.
/mayapuri/media/post_attachments/e7d245103532d92d89a923f39e12867d4c17c28c4b2c946598d8ebfd7d77efd5.jpg)
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा मुमताज के निधन की खबरें तो इतनी ट्रेंड कर रही थी कि मिलाप ज़ावेरी को ट्वीट करके बताना पड़ा की मुमताज जी हमारे बीच में है.
/mayapuri/media/post_attachments/447d2c32ad526389646001571526934ddaf0f58279662e4c8e17e23fc3fdfe1a.jpg)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने फैंस के प्यार से बच नहीं पाये है. अमिताभ बच्चन को फैन्स ने यूनाइटेड स्टेट्स में कार दुर्घटना में मारा था. और 'द ब्लॉक्स्पॉट' ने तो उनके अंतिम क्रियाकर्म का विवरण तक डाल दिया था. पर ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने इस गलत न्यूज़ पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
/mayapuri/media/post_attachments/a6fa3d210fd31ebd3b7a76c8a1443be817b2ed4c54910723b1bf17cbfe485228.jpg)
नए जमाने के कलाकार भी इस तरीके के गलत न्यूज़ से परेशान है.फैंस ने आयुष्मान खुराना और कैटरीना कैफ के मृत्यु की खबरें भी फैलायी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/3d221bbb0f80b34d0a30c7a0d1cffd6c12f441c26bf9d4e185e5a0a569f761fc.jpg)
जो भी इस तरह का गलत न्यूज़ फैलाते हैं उनके अंदर संवेदनशीलता नाम की कोई चीज नहीं होती है. लोग तो वायरल करने के लिए कुछ भी फैला देते हैं पर यह नहीं समझते कि इस तरह के न्यूज़ से उस कलाकार और उनके परिवार वालों को कितना दुख होता होगा. याद रखें आप इंसान है,थोड़ा दिमाग और थोड़ी संवेदनशीलता भगवान ने प्रदान की है उसका इस्तेमाल करें.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)