/mayapuri/media/post_banners/e2b58d6807a755629f98302839e3e20689a2831a21c5d942cee382c334a9c2f1.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी बहुत ही क्यूट है नो डाउट, लेकिन क्या यह कपल वाकई रिलेशनशिप के अंजाम की तैयारी में है? इस प्रश्न पर सबकी निगाहें टिकी है और इस दौरान जब आलिया के पापा डिअर और रणबीर कपूर के बीच गुफ्तगू की चंद तस्वीरें वाइरल हुई तो लोग दो और दो पाँच या फिर दो और दो बाईस करने लगे। कुछ यह अटकलें लगाने लगें कि यह तस्वीरें, होने वाले ससुर और होने वाले दामाद के बीच कुछ सिरिअस टॉकिंग की है लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि ऐसी कोई बात नहीं, दरअसल वो तस्वीरें निर्देशक महेश भट्ट और रणबीर कपूर के उस समय की होगी जब महेश भट्ट रणबीर को फ़िल्म 'संजू' में अभूतपूर्व अभिनय के लिये बधाई दे रहे थे। जब मिडिया ने जाकर महेश भट्ट से ही रूबरू यह सवाल किया की उन दो अटकलों में से कौन सा सच्चा है तो महेश भट्ट ठहाका मार कर हंस पड़े और बोले, 'अटकलें लगाने वालों ने अपना काम कर दिया अब आप लोग गेस करते बैठो की मैं उन तस्वीरों में आखिर क्या कह रहा था।' लेकिन बातों बातों में महेश ने बता दिया की आलिया अब बालिग हो चुकी है, और वे उस तरह के पैरेंट नहीं हैं जो बच्चों के पर्सलन चॉइस या पर्सनल लाइफ पर दखल दें। वे बोले कि आलिया और रणबीर का ये पर्सनल मैटर है और जब उन्हें ठीक लगेगा और अगर वे चाहेंगे तो दुनिया को बता देंगे।
पूजा भट्ट और आलिया में काफी अंतर है
पापा महेश का कहना है की उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट और छोटी बेटी आलिया भट्ट के स्वाभाव में काफी अंतर है, पूजा, पापा की तरह अपना जीवन, पब्लिक की नजरों के सामने जीती है जबकि आलिया अलग स्वाभाव की है, उसकी जब मर्जी होती है तो वो खुलकर बोलती है और जब नही होती तो नहीं बोलती, खासकर वो अपने प्राइवेट लाइफ को प्राइवेट ही रखना पसंद करती है। बाई द वे, महेश ने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा कि वे रणबीर को बेहद पसंद भी करते हैं और प्यार भी करतें हैं, रणबीर की गहराई, सिनेमा के पर्दे में जितनी दिखाई देती है उससे भी ज्यादा है। फ़िल्म 'संजू' में, रणबीर के परफॉर्मेन्स ने महेश को अभिभूत कर दिया। फ़िल्म 'दीवार' में अमिताभ बच्चन ने उन्हें जितना प्रभावित किया था, अब बहुत सालों के बाद किसी एक्टर (रणबीर) ने उतना ही प्रभावित किया है। ह्म्म्म, यानी-यानी-यानी, इट्स द राईट चॉइस बेबी, आहा!