Advertisment

‘दबंग-3’ में सिर्फ सोनाक्षी नहीं बल्कि इस ऐक्ट्रेस संग भी रोमांस करते दिखेंगे सलमान खान

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘दबंग-3’ में सिर्फ सोनाक्षी नहीं बल्कि इस ऐक्ट्रेस संग भी रोमांस करते दिखेंगे सलमान खान

सुपरस्‍टार सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी हैं। खबर है कि इस फिल्म में वह एक नहीं बल्‍कि दो एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अब फिल्म महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर की एंट्री हो गई है। खबरों की मानें, तो इस फिल्म में सई और सलमान के बीच रोमांस दिखाया जाएगा। यह फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होनी है।

Advertisment

खबर है कि सलमान खान फिल्‍म दबंग 3 में बहुत यंग नजर आएंगे। इस बार चुलबुल पांडे को 18 साल से कम उम्र का भी दिखाया जाएगा। दबंग 3 में चुलबुल पांडे के किरदार की पास्‍ट लाइफ को दिखाया जाएगा जिसकी वजह से कहानी फ़्लैशबैक में जाएगी। फिल्म में तब की कहानी दिखाई जाएगी जब चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी नहीं मिली थी और हो सकता है इसी दौरान सई से उनका लव इंटरेस्‍ट दिखाया जाएगा।

बता दें कि महेश मांजरेकर और सलमान खान अच्‍छे दोस्‍त हैं और वह सई को इस फिल्म में लेने को राजी हो गए हैं। सई रियल लाइफ में काफी बोल्‍ड हैं। सई महेश की दूसरी बीवी मेधा मांजरेकर की बेटी हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

फिल्‍म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अब सलमान खान सहित पूरी टीम 15 दिन के आबू धाबी जाने वाली है। यहां कुछ अहम सीन शूट किए जाएंगे। जिसमें कोर्टरूम सीन शूट किया जाना है। सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्‍हा, काजोल देवगन, प्रमोद खन्‍ना, अरबाज खान, माही गिल, निकतिन धीर भी आबू धाबी जाएंगे।

Advertisment
Latest Stories