Advertisment

Mahie Gill Marriage: Mahie Gill ने इस शख्स संग रचाई दूसरी शादी

author-image
By Richa Mishra
New Update
Mahie Gill Marriage Mahie Gill reveals she secretly married boyfriend Ravi Kesar

Mahie Gill Marriage: बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस माही गिल दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं लगने दी. माही पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं और अब उन्होंने अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दे दिया है. खुद माही ने अपनी शादी की खबर पर मोहर लगा दी है. वह अपने पति और बेटी के साथ अब गोवा में रह रही हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही ने एक्टर और बिजनेसमैन रवि केसर से शादी रचाई है. दोनों ने 2019 में आई वेब सीरीज 'फिक्सर' में एक साथ काम किया था. माही और रवि के साथ पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थी. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, माही ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है उन्होंने मीडिया से कहा, "हां मैं उनसे शादी कर चुकी हूं." बता दें कि माही अपने पर्सनल लाइफ को बहुत ही सीक्रेट रखती हैं. 

कौन हैं रवि केसर?

रवि ने अमित धवन की शॉर्ट फिल्म 'मवाद' में काम किया था. इसमें उन्होंने भीम सिंह नाम के एक युवक की भूमिका निभाई थी. वह निर्देशक सोहम शाह की वेब सीरीज 'फिक्सर' से चर्चा में आए थे, लेकिन इसमें भी उनकी भूमिका अहम नहीं थी.

माही ने बीते दिनों अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे शादी करने की आवश्यकता क्यों है? मैं इसी तरह खुश हूं. मुझे लगता है कि कोई भी खुशी से अविवाहित रह सकता है. बिना शादी के भी परिवार और बच्चे हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें बच्चों और परिवार के लिए शादी की जरूरत है." उन्होंने कहा था, "शादी एक खूबसूरत चीज है, लेकिन इसे करना है या नहीं, यह एक व्यक्तिगत पसंद है."
2019 में बेटी के बारे में किया था खुलासा
माही अपनी निजी जिंदगी को लेकर 'छुपी रुस्तम' रही हैं. जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था तो न तो किसी को यह बताया था कि वह तलाकशुदा हैं और न ही बताया था कि उनकी एक बेटी भी है. 2019 में उन्होंने यह खुलासा कर सबके होश उड़ा दिए थे कि उनकी ढाई साल की एक बेटी है, जिसका नाम वरोनिका है. इस पर उन्होंने कहा था, "मेरी जिंदगी में ऐसी बहुत सी चीजें हुईं, जो कभी सामने नहीं आईं."


माही ने बॉलीवुड में बनाई पहचान

माही उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जिन्होंने कमर्शियल और मसाला फिल्मों से इतर ऑफबीट सिनेमा चुना और अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने चुनिंदा फिल्में कीं, लेकिन हर फिल्म में ऐसा किरदार निभाया, जो लोगों के दिलों में छाप छोड़ गई. माही ने 'देव डी', 'गुलाल', तिग्मांशु धूलिया की 'साहब बीवी गैंगस्टर' और 'पोशम पा' जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अभय देओल अभिनीत 'देव डी' के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स पुरस्कार से नवाजा गया था.  

Advertisment
Latest Stories