Ameesha Patel in Dargah : गदर 2 की रिलीज से पहले माहिम दरगाह पहुंची Ameesha Patel

New Update
Ameesha Patel in Dargah: Mahim Dargah before the release of Gadar 2Ameesha Patel

Ameesha Patel in Dargah: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म इस साल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं फैंस के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट भी गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. फिल्म में सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच अमीषा पटेल मुंबई के माहिम दरगाह (Ameesha Patel
in Dargah) पहुंची हैं.

सिर पर फूलों और चादर की थाल लिए दरगाह पहुंची अमीषा पटेल
 

आपको बता दें कि अमीषा पटेल मुंबई के माहिम दरगाह पहुंचीं. अमीषा के दरगाह दौरे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अमीषा को दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर के साथ सिर पर दुपट्टा लिए देखा गया. वहीं पिंक और ब्लैक अनारकली सूट पहने हुए वह सिर पर फूलों और चादर से सजी थाल लिए वह दरगाह पहुंची. एक्ट्रेस खाना बांटती भी नजर आईं.

आखिरी बार इस फिल्म में नजर आई थी अमीषा पटेल

अमीषा आखिरी बार साल 2018 में 'भैयाजी सुपरहिट' में नजर आई थीं.तब से वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. इस बीच, 'गदर 2' अनिल शर्मा की 2001 में निर्देशित 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है . 'गदर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान लौटता है. फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Latest Stories