/mayapuri/media/post_banners/9e07474e859036ec5479b65f3075056c8aa2e33a2249debfe86af590c063d8f2.jpg)
कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में जहां अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे, वहीं श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अब फिल्म 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. आपको बता दें कि महिमा चौधरी फिल्म 'इमरजेंसी' में पुपुल जयकर की भूमिका में नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/cb42a1150a92aba4a0a889582ebb83203abbc0279586f3de26474240a92a5020.jpg)
कंगना रनौत ने फिल्म 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "महिमा चौधरी का परिचय ऐसी शख्सियत के रूप में कर रही हूं, जिन्होंने यह सब देखा और आयरन लेडी को सबसे ऊपर, करीबी और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा है. #PupulJayakar मित्र, लेखिका और विश्वासपात्र".
https://www.instagram.com/p/Chd9Sjxhnzo/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें फिल्म 'इमरजेंसी' को निर्देशन खुद कंगना कर रही हैं. यह फिल्म साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)