/mayapuri/media/post_banners/145baa5aef3664ed67730ca85d485ec73c00d460c01aec93fa947ef319f67be5.jpg)
एक्ट्रेस महिमा होरा इन दिनों काफी सुरिखुयों में है। वह अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एक उभरती स्टार्स में से एक हैं। महिमा जल्द ही पंजाबी फिल्म 'जुगनी यारां दी' नजर आने वाली है। यह फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/553fcf029836ec744a3ef2c8da4610bebd37823ab65fb13b8da5c76ac1f86678.jpg)
इसके अलावा महिमा प्रसिद्ध लेखक राजीव कौल की एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा जो चीज दर्शकों को आकर्षित करने वाली है, वह है उनका अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'ओके रिपोट है। बितें दिनों महिमा ओके रिपोर्ट की लॉन्चिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंची।इस दौरान उन्हों अपनी पिल्म को लेकर भी बाते की और उन्होंने अपने सॉन्ग को लेकर भी बात की उन्होंने बताया की यह सॉन्ग आज मोस्ट वांटेड प्लेटफॉर्म 'यूट्यूब' और 'आहो चैनल'-पर लॉन्च किया जाएगा। महिमा महाराष्ट्र पर्यटन की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। उसने कहा-'सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ है।'
/mayapuri/media/post_attachments/322dfd6e003e0d00388bf47d45cf98aea6a5bb4ca16d3d00f5834ef05517f23c.jpg)
पर्यटन के बारे में, मैं कहूंगी कि मेरा उद्देश्य महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजी निवेशकों को बेरोज़गार गंतव्यों में निवेश करना है जो पर्यटन के बाजार को बढ़ावा देगा।' वीर इंदर की पहली एलबम रुड गर्ल को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/ea961332e0d136323812dace19a3b1a1fc280da02f6b7ece4b0c10724b219fc1.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)