Main Hoon Aparajita Latest Update: ऑफ एयर होने जा रहा हैं Shweta Tiwari का सीरियल Main Hoon Aparajita By Asna Zaidi 30 May 2023 | एडिट 30 May 2023 07:24 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Main Hoon Aparajita Latest Update: श्वेता तिवारी (Main Hoon Aparajita) ने ज़ी टीवी (ZEE TV) के शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) के साथ टेलीविजन पर वापसी की थी. लेकिन अब खबर आ रही हैं कि ये शो मैं हूं अपराजिता अगले महीने बंद (Main Hoon Aparajita to go off air) होने जा रहा है. वहीं शो के ऑफ एयर होने की चर्चा चल रही हैं. श्वेता गुलाटी ने शो के ऑफ एयर पर कही ये बात (Main hoon Aparajita to go off air in June) आपको बता दें कि श्वेता तिवारी स्टारर ‘मैं हूं अपराजिता’आठ महीने तक चलने के बाद नेटवर्क ने खराब रेटिंग के कारण बंद करने का फैसला किया है. शो से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि, “लगभग एक महीने से शो के बंद होने की चर्चा चल रही है, हालांकि, यह पुष्टि की गई है कि चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया है. जून के दूसरे सप्ताह में शूटिंग पूरी हो (Main hoon Aparajita to go off air in June) जाएगी.” वहीं जब शो में नकारात्मक भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी ने इस खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि, “जनवरी से अफवाहें चल रही हैं. लेकिन जब तक हमें पुष्टि नहीं मिल जाती, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते. फिलहाल हम शो की शूटिंग कर रहे हैं और हमारे पास पूरे एक महीने की कहानी है. इसलिए मुझे इसके ऑफ एयर होने की जानकारी नहीं है और मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि यह बंद होगा". शो में नजर आ रहे हैं ये कलाकार आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि इस शो के मुख्य कलाकार के रुप में श्वेता तिवारी, मानव गोहिल, अनुष्का मर्चंडे, ध्वनि गोरी, श्रुति चौधरी नजर आ रहे हैं. वहीं यह शो तेलुगु नाटक राधाम्मा कुथुरु का आधिकारिक रीमेक है और पिछले साल 2022 सितंबर में शुरू हुआ था. #Entertainment News #entertainmnet news #shweta tiwari #latest tv news #tv Headlines #Main Hoon Aparajita cast #Main Hoon Aparajita episode 1 #अभिनेत्री #Main Hoon Aparajita first episode review #Main Hoon Aparajita shweta tiwari #Main Hoon Aparajita telecast time #shweta tiwari manav gohil #मैं हूं अपराजिता टीवी शो श्वेता तिवारी #मैं हूं अपराजिता श्वेता तिवारी मानव गोहिल #ऑनलाइन एपिसोड #मुख्य अभिनेता #कहानी #रीलीज होने की तारीख #चैनल #टाइमिंग #समय #कास्ट का असली नाम #टीवी सीरियल की कास्ट #shut down #Google trends #Main Hoon Aparajita #Main Hoon Aparajita Update #Main Hoon Aparajita Latest Update #tv show #Tv News in Hindi #Tv News #google news हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article