Main Hoon Aparajita Latest Update: ऑफ एयर होने जा रहा हैं Shweta Tiwari का सीरियल Main Hoon Aparajita

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Main Hoon Aparajita

Main Hoon Aparajita Latest Update: श्वेता तिवारी (Main Hoon Aparajita) ने ज़ी टीवी (ZEE TV) के शो ‘मैं हूं अपराजिता’ (Main Hoon Aparajita) के साथ टेलीविजन पर वापसी की थी. लेकिन अब खबर आ रही हैं कि ये शो मैं हूं अपराजिता अगले महीने बंद (Main Hoon Aparajita to go off air) होने  जा रहा है. वहीं शो के ऑफ एयर होने की चर्चा चल रही हैं. 

श्वेता गुलाटी ने शो के ऑफ एयर पर कही ये बात (Main hoon Aparajita to go off air in June)

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी स्टारर ‘मैं हूं अपराजिता’आठ महीने तक चलने के बाद नेटवर्क ने खराब रेटिंग के कारण बंद करने का फैसला किया है. शो से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि, “लगभग एक महीने से शो के बंद होने की चर्चा चल रही है, हालांकि, यह पुष्टि की गई है कि चैनल ने शो को बंद करने का फैसला किया है. जून के दूसरे सप्ताह में शूटिंग पूरी हो (Main hoon Aparajita to go off air in June) जाएगी.” वहीं जब शो में नकारात्मक भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता गुलाटी ने इस खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि, “जनवरी से अफवाहें चल रही हैं. लेकिन जब तक हमें पुष्टि नहीं मिल जाती, हम इस पर विश्वास नहीं कर सकते. फिलहाल हम शो की शूटिंग कर रहे हैं और हमारे पास पूरे एक महीने की कहानी है. इसलिए मुझे इसके ऑफ एयर होने की जानकारी नहीं है और मुझे व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि यह बंद होगा".

शो में नजर आ रहे हैं ये कलाकार 

आपकी जानकारी के लिए आगे बता दें कि इस शो के मुख्य कलाकार के रुप में श्वेता तिवारी, मानव गोहिल, अनुष्का मर्चंडे, ध्वनि गोरी, श्रुति चौधरी नजर आ रहे हैं. वहीं यह शो तेलुगु नाटक राधाम्मा कुथुरु का आधिकारिक रीमेक है और पिछले साल 2022 सितंबर में शुरू हुआ था.

Latest Stories