/mayapuri/media/post_banners/aed09aaa7fa31806e0ce5269ed0d31453db4118c9b5dda18732706198c61bba5.png)
Main Nikla Gaddi Leke Song Out: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2'(Gadar 2) को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं. वहीं अनिल शर्मा की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर से सनी देओल के पॉपुलर सॉन्ग 'मैं निकला गड्डी लेके' (Main Nikla Gaddi Leke) का नया वर्जन गुरुवार, 3 अगस्त 2023 को जारी किया गया. इस गाने में तारा सिंह को अपनी यादगार भूमिका को दोहराते हुए दिखाया गया है. वहीं अमीषा पटेल सकीना के रुप में दिखाई दे रही हैं. इस गाने में तारा और सकीना के साथ-साथ उनका लाडला बेटा जीते भी इस बार गड्डी लेकर रवाना हुआ है. जब से 'मैं निकला गड्डी लेकर' गाना रिलीज हुआ है तब से इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:Rohit Roy ने संघर्ष के दिनों को किया याद, कहा- 'मैं कड़ी मेहनत से बन गया हूं बेहतर एक्टर'
एक बार फिर प्यार में डूबे दिखें तारा और सकीना
/mayapuri/media/post_attachments/2fbf78b1d9d83b28bd32e8445c2e1aacc5e326327913b5fa8a2f56e58b7c8bde.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40329c67cea38a450a80086cb6ccbe9979e56df20d37fada8147e04da2b79e1d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b3386d1ef19a506feba01187a80d7f4c2632afb715dc5b18c81e84005f36c28a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6b8e8a04179674b1ba8e2754d970e697d34f5d87b31c1ddcd9428c3ad8d8b839.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3c3ed08e513991a4119c2ff5f634cadb19709c8705cc425e2ab67b7002a0b0bb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c10654dd0721287ccf4dbdbce0f5fe1a00aa2c5688869ac8775272ac008732c8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/de688f3ffd07850cac0add296cf2e4ef17d8080a9e9020beccc7320928b03629.jpg)
ये भी पढ़े: UAE में ड्रग के आरोप से बरी होने के बाद सड़क 2 की एक्ट्रेस Chrisann Pereira मुंबई लौटीं
इस गाने में सनी देओल को अमीषा और उत्कर्ष के साथ ऑरिजनल गाने से अपने प्रतिष्ठित हुक स्टेप को फिर से बनाते हुए दिखाया गया है. वहीं गाने के एक बार फिर तारा और सकीना दोनों 2001 की क्रॉस-बॉर्डर एक्शन फिल्म के अपने यादगार रोमांस को फिर से जगाते नजर आ रहे हैं. मैं निकला गड्डी लेके ऑरिजनल प्रसिद्ध दिवंगत गीतकार आनंद बख्शी द्वारा लिखा गया था. यह मूल रूप से उत्तम सिंह द्वारा रचित था और इसे मिथुन द्वारा पुनः निर्मित और पुनर्व्यवस्थित किया गया है. इस गाने को मिथुन के साथ उदित नारायण और आदित्य नारायण की पिता-पुत्र जोड़ी ने गाया है.
गदर: एक प्रेम कथा
/mayapuri/media/post_attachments/ff9f02afa5068095389e45cc720d59aa0db7b0dbc42efaccf1084fef990315cf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/200658f0c425fb7a58d664b43c304d85c793f952f5ffe0e3092047440bbc46c8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff0f0f55cf09025a35334a6bd6ed42b310f25609a9505cb1032d3c22635eebac.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/564df50f92711dd219d8c435529de3aa953187a3ca0bdbbb1b352ebdce3f50c4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e3929d3cbe75e7e2f2a71fb81453c4b358647a6abc2312dd74d74bf01bf312a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/80e8a5d8725d1fdaf00bd1d114317a16aee1a27cdb7925ed4fc9a4e355721dd9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2b236766fa24197b3a1057d153ec7a455561496cc312ea86440d666208a403a9.jpg)
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित रोमांटिक-एक्शन फिल्म गदर: एक प्रेम कथा भारत के विभाजन के दौरान सेट की गई थी. 2001 में रिलीज़ होने पर इसने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. फिल्म में दिवंगत अमरीश पुरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह अमृतसर के एक सिख ट्रक ड्राइवर तारा सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर में एक राजनीतिक परिवार की मुस्लिम लड़की सकीना से प्यार हो जाता है. वहीं अब इस फिल्म का सीक्वल 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
ये भी पढ़े:15 अगस्त को रिलीज होगा Salman Khan-Katrina Kaif स्टारर Tiger 3 का ट्रेलर?
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)