Advertisment

फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार', की रिलीज डेट हुई चेंज ,यह थी वजह

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार', की रिलीज डेट हुई चेंज ,यह थी वजह

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, फिल्म के मेर्कस ने इस फिल्म को अलग से रिलीज करने का तय किया है। पहले इस फिल्म को 1 मार्च में रिलीज किया जाना था लेकिन इस दिन 'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी' फिल्में आ रही हैं।

Advertisment

यशराज फिल्म्स के करीबी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, यह फिल्म मल्टीप्लेक्स फिल्म है जो कि थ्रिलर फिल्म है। इसलिए इसे क्लीन रिलीज पीरिएड की आवश्यकता होगी। क्योंकि दो फिल्में 'सोनचिड़िया' और 'लुका छुपी' 1 मार्च को रिलीज होने जा रही हैं। इस कारण इसका कोई मतलब नहीं निकलता कि एक ही दिन तीन फिल्में रिलीज हो और थ्री-वे क्लैश हो। इसलिए यशराज ने अलग रिलीज डेट को तय करने का निर्णय लिया है।

बता दें की इस फिल्म की कहानी ऐसे लड़का-लड़की की कहानी है जो पूरी तरह से एक दूसरे से अलग हैं। फिल्म में अर्जुन एक हरियाणवी पुलिस अफसर के किरदार में हैं। वहीं परिणीति कॉरपोरेट इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला के रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दोनों एक दूसरे से इतने अलग होने के बाद भी एक दूसरे से मिल जाते हैं। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी कर रहे हैं।

Advertisment
Latest Stories