Malaika-Arjun: सांस रोककर पोज देने पर ट्रोल हुई Malaika Arora, यूजर्स बोले- 'क्यों रोक रही हो अपनी सांस' By Asna Zaidi 25 Mar 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Malaika-Arjun: मुंबई में 25 मार्च 2023 को बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स (Hungama Style Icons Awards) का आयोजन किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने फैशनेबल अंदाज में शिरकत की. रेड कार्पेट पर स्पॉट होने वालों में जान्हवी कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, अनन्या पांडे, अमीषा पटेल, अनुष्का शर्मा, वरुण धवन, कृति सनोन, मौनी रॉय, कार्तिक आर्यन और करण कुंद्रा थे. इस अवॉर्ड्स इवेंट में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor ने भी शिरकत की. दोनों ने एक साथ कैमरे के लिए पोज दिए. वहीं सोशल मीडिया पर कपल की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. इसके साथ-साथ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की इन वीडियोज को लेकर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर हुए ट्रोल (Malaika Arora and Arjun Kapoor Troll) View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) आपको बता दें कि हंगामा स्टाइल आइकॉन अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने कई पोज देते हुए नजर आए. इस दौरान अर्जुन कपूर ने पर्पल कोर्ट पैंट और ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी. अर्जुन इस लुक में शानदार लग रहे थे. वहीं, मलाइका ने ब्लैक लॉन्ग लाइन की ड्रेस पहनी है और बालों को पोनीटेल में बांध रखा है. इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर कपल की वीडियो काफी वायरल हो रही हैं. इसके साथ-साथ मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की इन वीडियोज को लेकर यूजर्स उन्हें काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इन वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा "वह अपने पेट को वास्तव में खींचने की कोशिश कर रही है"जबकि एक अन्य यूजर्स ने कहा,"वह अपनी सांस क्यों रोक रही है?" कई लोगों ने कमेंट्स में इस जोड़ी की तारीफ भी की. एक फैंस ने टिप्पणी की, "वे पावर कपल हैं". साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं मलाइका और अर्जुन View this post on Instagram A post shared by Mayapuri Magazine 🎬 (@mayapurimagazine) आपको बता दें कि अर्जुन और मलाइका साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, 2019 में इस कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. मलाइका ने साल 2017 में अरबाज खान से तलाक ले लिया था और तब से वह अर्जुन को डेट कर रही हैं. मलाइका आखिरी बार अपने रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में नजर आई थीं. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम किया गया था. #kartik aaryan #malaika arora #arjun kapoor #Kriti Sanon #Sidharth Malhotra #Karan Kundra #Ameesha Patel #Janhvi Kapoor #Anushka Sharma #Mouni Roy #Rashmika Mandanna #Ananya Panday #Varun Dhawan #malaika arora arjun kapoor #malaika arora red carpet #malaika arora arjun hugama style icons #arjun malaika red carpet #malaika arora pics हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article