/mayapuri/media/post_banners/06489ec54441f98a5bcc7ae291d4bafcd4dfb089fcfcb164e2c1019c5bc07ec5.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइलिश कपड़ों की वजह से भी जानी-जाती हैं।आए दिन वह अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल साइट पर छाई रहती हैं। 45 की उम्र में भी वह ड्रेसिंग और फिटनेस के मामले में आज की एक्ट्रेस को कड़ी मात देती हैं। मलाइका सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/7db469c0873fa4a00ea35e2144e65a1d199f4bcd93e8f4ca1b4ee4363ba59074.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/da2e32cd5414fe9c6bec9a4097a878c6b7b46c993891017d62048d74667e7ca4.jpg)
दरअसल मलाइका अरोड़ा बिते दिनों Tassel award 2019 अटेंड करने पहुंची। इस इवेंट में मलाइका बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आई। इवेंट में मलाइका नियोन ग्रीन पैंटसूट पहने नजर आई जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थी। इस ड्रेस में उनका किलग फिगर साफ नजर आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/a61326f747da6d8eb89434e45200f4463ebe4e2280d7a22dd31668325fc76520.jpg)
लेकिन मलाइका का यह लुक कॉपी है। मलाइका ने अपना यह लुक रणवीर सिंह से कॉपी किया हुआ है। दरअसल कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह ने सेम ऐसे ही कलर के सुट में अपना फेटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी
/mayapuri/media/post_attachments/18d62bdaf594ff07f0138dbccaf39511beafe68b9850e91043e8f3252adc7805.jpg)
हाल ही में मलाइका ने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें वह अपने लुक को रणवीर सिंह के लुक से कम्पेएर करती नजर आ रही है। इसमें मलाइका ने अपनी तस्वीर के साथ रणवीर की तस्वीर लगाई है और लिखा है-'मेरा नियोन तुम्हारे वाले से बेहतर है। पर तुम से ही इंस्पायर है।'
/mayapuri/media/post_attachments/ef9d0867ba507fb14bb3888827032d1981b700010f59a598ec2a2305c772b71e.jpg)
बता दें कि रणवीर सिंह अक्सर अपने अजीब लुक की वजह से सुर्खियों में रहते है, वहीं मलाइका भी अपनी हॉटनेस के लिए चर्चा में रहती है। फिलहाल वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी है। ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप की है।
/mayapuri/media/post_attachments/995ffb588a89c2e53c7bb2f3d633cff261dc60d5e565112f5ec747685955557a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)