/mayapuri/media/post_banners/e034538108504ddb2ff78f4dab195ce7ce6c762eb416da3da7de4b32c58fa30a.jpg)
मॉडल और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने हॉट लुक और बोल्ड अंदाज की वजह से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में मलाइका ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, मलाइका ने अपने घर पर क्रिसमस की पार्टी रखी थी। जिसमें उनके कुछ क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए। इस पार्टी में मलाइका ने मैरून कलर का वन पीस ड्रेस पहना था। उसके ऊपर उन्होंने श्रग भी ले रखा है। सोशल मीडिया पर इस पार्टी की एक फोटो वायरल हो रही हैं। जिसमें मलाइका सारे दोस्तों के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e4cf5b3baa4bc846424dc774fed772fbef10b40a655233da039635ab54350a04.jpg)
मलाइका के बैठने के अंदाज को लेकर कर रहे हैं ट्रोल
लेकिन इस फोटो में मलाइका के बैठने के अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इस पोस्ट पर आ रहे कमेंट्स में लोगों ने मलाइका को अपनी उम्र के अनुसार रहने और कपड़े पहनने की सलाह दी है। तो कुछ ने उन्हें चीप कहा है।
आपको बता दें कि इस पार्टी में उनकी बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और करण जौहर भी शामिल हुए। फिलहाल, ऐसा पहली बार नहीं हैं जब मलाइका को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया हो। पहले भी उन्हें कई बार लोगों के भद्दे सवालों और बुरे कमेंट्स का सामना करना पड़ा है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)