/mayapuri/media/post_banners/89e2a49d40573d5bf1e828f80e5b1676ee7be06d113364d885594d79b6640e26.png)
Arjun Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज यानी 26 जून 2023 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अर्जुन कपूर के घर पर एक पार्टी (Arjun Kapoor Birthday Party) का आयोजन किया गया. इस पार्टी में उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) , बहन अंशुला कपूर के अलावा कई सितारे शामिल हुई. वहीं इस बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा लाइमलाइट में रही. अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा ने छैया-छैया (Chaiyya Chaiyya) गाने पर अपने डांस से आग लगा दी. वहीं मलाइका अरोड़ा का ये डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
सॉन्ग छैया छैया थिरकती दिखीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora dancing to Chaiyya Chaiyya)
/mayapuri/media/post_attachments/4c48392f5ce9dd46bb28d7d810b37a90c643f4902ca3128132e4d3a58a4e3812.jpg)
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा खूब सुर्खियां बटोरती दिखीं. बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के घर पर उनके जन्मदिन पार्टी में 'छैंया छैंया' गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाते हुए मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में मलाइका 'दिल से' के अपने आइकॉनिक गाने 'छैया छैया' पर डांस करती नजर आ रही हैं. चमकदार सफेद और लाल गाउन पहने हुए, वह अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं, जबकि पार्टी में अन्य मेहमान उनके लिए चीयर कर रहे हैं. बता दें सॉन्ग छैया छैया को सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया था और फिल्म दिल से में ट्रेन के ऊपर शाहरुख खान के साथ मलाइका ने डांस किया था. इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था.
सॉन्ग छैया छैया को लेकर बोली मलाइका अरोड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/0eb19330bf5a18974d8cfbc70b9f980486bfe5c26d7c8d9b445b851f2b118ada.jpg)
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका ने गुरु रंधावा के साथ अपने नए डांस नंबर तेरा की ख्याल के प्रमोशनल इवेंट में गाने के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा, ''यह अच्छा है कि लोगों ने उस गाने को खारिज कर दिया क्योंकि वह मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ. मैं बहुत खुश हूं. मैं किस्मत (भाग्य) में विश्वास करती हूं. मुझे लगता है ये तो होना ही था. मुझे फराह खान से लेकर शाहरुख खान, मणिरत्नम से लेकर एआर रहमान से लेकर संतोष सिवन तक बेस्ट के साथ काम करने का मौका मिला. मुझे बिजनेस में बेस्ट के साथ काम करने का अवसर मिला. 25 साल बाद भी, अगर आप किसी ऐसे गाने के बारे में सोचना शुरू करते हैं जिसने बड़े पर्दे पर जबरदस्त प्रभाव डाला है, तो हर कोई कहता है कि छैया छैया उन गानों में से एक है. आज भी लोग उस गाने को गाते और नाचते हैं. उस गाने के लिए मुझे आज भी प्यार मिलता है.' इसलिए, मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ऐसे ब्लॉकबस्टर गाने का हिस्सा बनने का मौका मिला.''
छैंया-छैंया के लिए कई एक्ट्रेस को किया गया था रिजेक्ट
मलाइका अरोड़ा के रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका के दौरान भी मलाइका और फराह को छैंया-छैंया के बारे में बात करते देखा गया था. शो में फराह ने मलाइका से कहा, ''आप छैंया-छैंया गर्ल हैं. लेकिन आपकी किस्मत अच्छी है कि कुछ पांच हीरोइनों ने ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर दिया था. मलाइका कहीं भी रडार पर नहीं थीं. हमने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, शिल्पा शिरोडकर और 2-3 अन्य लोगों से संपर्क किया. एक को ट्रेन पर चढ़ने का डर था, दूसरे को नहीं मिल रहा था. तब मेकअप वाले ने कहा, मलाइका बहुत अच्छी डांसर हैं. जब वह ट्रेन पर चढ़ी, तो हम पूरी तरह से उत्सुक थे कि वह इसे उतारेगी या नहीं. लेकिन बाकी, जैसा कि हम जानते हैं, इतिहास है”.
काफी समय से रिश्ते में हैं अर्जुन और मलाइका
/mayapuri/media/post_attachments/4d480dcc4a3b6a450340eb737dec253efe2036b07d06b7bf104f36cdb145dfbe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f562e5e89684023eaeae64c781be38ba45111ce6f929e25681f82165084e25f3.jpg)
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी समय से डेटिंग कर रहे हैं. उनकी शादी की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं. हालांकि, कपल ने शादी से जुड़ी सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन अगली बार 'द लेडीकिलर' में भूमि पेडनेकर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)