/mayapuri/media/post_banners/b376507d890a818b1b04aa04868b336fb486cfd8ca6f010e8e7824187ed56486.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अपने स्टाइलिश कपड़ों की वजह से भी जानी-जाती हैं।आए दिन वह अपने बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल साइट पर छाई रहती हैं। 45 की उम्र में भी वह ड्रेसिंग और फिटनेस के मामले में आज की एक्ट्रेस को कड़ी मात देती हैं। मलाइका सोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। एक बार फिर मलाइका की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/057a43225feec73b1d6a635528ecc8c556ca4df1e579388aee5b84e8783138e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e533d6c12492f7f9a444b9690daca67fb7ba419e47218cbeeef22eb9a4a45505.jpg)
एक बार फिर मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। मलाइका ने अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने बालों को बांधती नजर आ रही हैं। वह पोनी बांधना सिखा रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा-'5 स्टेप्स जिनसे आप पोनी बनानी सीख सकते हैं।' शेयर की इन तस्वीरों में मलाइका बिकिनी में स्विमिंल पूल में दिख रही हैं। इस दौरान वह बेहद सेक्सी भी लग रही है। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद भी कर रहे है। तो कुछ लोग इन तस्वीरों की वजह से मलाइका का मजाक भी बना रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/673da523cc8399e8b0dfe6058ec05c82521b4b2a4cda82102ea3c99479931651.jpg)
जहां कुछ लोग मलाइका की उम्र को लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो वहीं अर्जुन कपूर ने भी मलाइका का मजाक उड़ाया। मलाइका के इस पोस्ट पर अर्जुन ने कमेंट करते हुए लिखा-'5 तस्वीरों के बाद भी बाल नहीं बंधे।'
/mayapuri/media/post_attachments/cb1365be5892d7c3dccddff9a68a0fc5f40b5f890a104402a3f011b95ef0ef7c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8d7de0df51324ca81c10221cda3ec0f958a908e589781c8e0fef087ad5b60662.jpg)
बता दें कि मलाइका पिछले कुछ समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं जो उम्र में उनसे करीब 12 साल छोटे हैं लेकिन अभी तक दोनों ने इस खंबर को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इससे पहले मलाइका ने साल 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अरहान है।
/mayapuri/media/post_attachments/4b5c3d46d35ffe5425e69b6a39892612fa0cf08362280046971b8e38beee9b6c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3eca8863a0d789554a18f9f30b71f4c4be4517f2c61dc40d832759aa2bed4e51.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)