Advertisment

मलाइका अरोड़ा ने लिखा एक रोमांटिक पोस्ट, क्या अर्जुन से है जुड़ा?

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
मलाइका अरोड़ा ने लिखा एक रोमांटिक पोस्ट, क्या अर्जुन से है जुड़ा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर  के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी सुर्खियों में है। दोनों को एक साथ काफी जगह स्पॉट किया जा चुका है। दोनों की तस्वीरें अक्सर  सोशल मिडिया पर वायरल हो जाती है। लेकिन इन दोनों की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

वहीं इन खंबरों के बिच मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'करीबी शख्स' एक ऐसा इंसान जिससे आप मिलने के साथ ही एक कनेक्शन महसूस कर रहे हों, ऐसा गहरा कनेक्शन इससे पहले आपने कभी महसूस नहीं किया है। समय के साथ ये लगाव और गहरा होता चला गया। यह अहसास होने लगता है कि कोई है, जिसे आप सबसे ज्यादा चाहते हैं। आपका करीबी हमेशा हर लेवल पर आपको बेहतर तरीके से समझता है। जो आपको शांति, सुकून और आपके चारों ओर खुशियां बिखेर देता है। हालांकि मलाइका ने इस पोस्ट पर किसी का नाम नहीं लिखा लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने यह पोस्ट अर्जुन कपूर के लिए लिखा है।

मलाइका अरोड़ा ने लिखा एक रोमांटिक पोस्ट, क्या अर्जुन से है जुड़ा?

बता दें कि दोनों को कई पार्टी या इवेंट, में एक साथ देखा जाता हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। इतना ही नहीं दोनों अक्सर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स भी करते हैं। अर्जुन और मलाइका को लेकर खबरें यह भी है की दोनों जल्द शादी करने वाले है।

#arjun kapoor #Social Media #bollywood #couple goal #bollywood news #Bollywood couple #Instagram #emotional post #malaika arora #viral post
Advertisment
Latest Stories