Advertisment

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की मालदीव वैकेशन की फोटो, अर्जुन कपूर ने किया लवली कमेंट

author-image
By Sangya Singh
New Update
मलाइका अरोड़ा ने शेयर की मालदीव वैकेशन की फोटो, अर्जुन कपूर ने किया लवली कमेंट

मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने जिम लुक को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं। वहीं, हाल ही में मलाइका ने अपने मालदीव वैकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। मलाइका ने मालदीव वैकेशन की एक बोल्ड फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन लिखा, '’If u don’t jump, u will never fly’. Happy Sunday #leapoffaith,'  मलाइका फोटो में नियोन ऑरेंज कलर की स्विम ड्रेस में नजर आ रही हैं। मलाइका की फोटो के बैकग्राउंड में क्रिस्टल क्लियर बीच नजर आ रहा है।

इस फोटो में मलाइका बहुत फ्रेश लग रही हैं। नियोन ऑरेंज स्विम सूट पर बिग सन ग्लासेस में मलाइका का स्टनिंग और बोल्ड अंदाज दिखाई दे रहा है।

मलाइका के इस फोटो को उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने कमेंट करते हुए दिल का इमोजी बनाया है। बता दें, इससे पहले भी कई बार मलाइका मालदीव हॉलीडे की खूबसूरत फोटोज शेयर कर चुकी हैं।

Advertisment
Latest Stories