/mayapuri/media/post_banners/14938af2adfe607fd28e31ff0a92d2f929a548ce8fb5de3dfed47f1e9e8b6c0d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मलाइका 45 की उम्र में भी ड्रेसिंग और फिटनेस के मामले में आज की एक्ट्रेस को कड़ी मात देती हैं। वह आए दिन अपनी फिटनेस और अपने स्टाइलिश कपड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। लोग उनके बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस काफी पसंद करते है। उनके लुक की तस्वीरें हमेशा लोशल मीडिया पर वायरल हो ती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/4ea3d63ea1dfc665d67e99b80f6682fe18ef3a3c0fd7a15c548d747f0205f692.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/94282eadaed199d98ec5d365c8bfa1a7a7aa30238dc3c92e0e835883ddee5ac0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8e1647b53e9cc19244dd090471d187067b62d60d753850d3f0599d90ecbfb96e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b30940540956b809ed03cf420c3ee3e31a05f65598531c1ac7b60f6021542de2.jpg)
एक बार फिर मलाइका की कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल मलाइका को बांद्रा में स्पॉट किया गया। इस दौरान मलाइका ने ऑलिव ग्रीन कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद ही हॉट लग रही थी। इस ड्रेस में मलाइका का बोल्ड और सेक्सी अंदाज साफ नजर आ रहा है। वहीं ब्लैक गॉगल्स मलाइका के चेहरे पर काफी सूट कर रही थी। मलाइका कैमरे में हॉट पोज भी देजी दिखी रही है। फैंस को उनका ग्लैमरस और सेक्सी लुक बेहद पसंद आ रहा है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वेसें तो मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसके अलावा मलाइका को जिम या योगा क्लास के बाहर देखा जाता है। मलाइका अपने जिम लुक से सबको दीवाना बना देती है। वह अपने काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/37352cea6722155f748dda91fa1e203f640a6259a680e5d461729e8a53b01afb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3bb509187404895caf3259e01c7ec74247065ef8ebef5a9075a89c37399459de.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/094a9915163bcd377ae665b964016cac88b558c4e9bb5cfcf26b8c6865979ac5.jpg)
बता दें की लुक के अलावा मलाइका अर्जुन के साथ अपने रिलेसनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहती है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों की साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। लेकिन अभी तक दोनों ने अपने रिलेसनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इससे पहले मलाइका ने साल 1998 में एक्टर अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा अरहान है।
/mayapuri/media/post_attachments/cdc9a9a95ed43703a4a3256c2552ac392cb0e2ab8afaca5dd83df0c8b1703442.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/43dbffae6c3eb34fa85637697c029e44bbac29e7e490419c82cb46eb248b0aab.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)