Advertisment

खत्म हुआ सोनम-मलाइका का झगड़ा, एक साथ कर रही हैं एन्जॉय, देखें फोटो

author-image
By Sangya Singh
New Update
खत्म हुआ सोनम-मलाइका का झगड़ा, एक साथ कर रही हैं एन्जॉय, देखें फोटो

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अबतक अपने रिश्ते को ऑफिशियली कुबूल नहीं किया हैं, लेकिन पूरी इंडस्ट्री में उनके अफेयर के चर्चे हैं। मलाइका और अर्जुन के अफेयर इस अफवाह पर करन जौहर के शो में बातचीत के दौरान मुहर सी लग गई। करन तो करीना से शादी की डिटेल्स भी निकलवाना चाहते थे, लेकिन करीना ने बड़े ही प्यार से उन्हें इग्नोर कर दिया।

Advertisment

अब करीना तो करन के सवाल को टाल गईं, लेकिन हाल ही में जो फोटो सामने आई है, उससे लग रहा है कि कपूर फैमिली और मलाइका के रिश्ते काफी मधुर हैं। खासतौर पर मलाइका और सोनम कपूर के रिश्ते सुधर गए हैं। ऐसी खबरें थीं कि सोनम को मलाइका और अर्जुन का साथ होना पसंद हीं था। ऐसा इसलिए था क्योंकि एक इवेंट के दौरान मलाइका के साथ अनबन हो गई थी।

लेकिन इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मलाइका और सोनम एकसाथ काफी खुश हैं। इस तस्वीर के बाद एक बार फिर अटकलें लगने लगी हैं कि जल्द मलाइका अरोड़ा ऑफीशियली कपूर परिवार में एंट्री ले सकती हैं। अगर ये सभी अफवाहें सच हैं तो मलाइका और अर्जुन इसी साल यानी कि 2019 में ही एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खा सकते हैं।

Advertisment
Latest Stories