/mayapuri/media/post_banners/6a7a4db8ff897148efb091e5b7746bf2ba7ecaae52903ee2eadb423b3947e1c7.jpg)
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपना रिश्ता दुनिया के सामने ऑफिशियल कर दी है हाल ही में मलाइका ने अर्जुन के बर्थडे पर अर्जुन से प्यार का इज़हार किया था अपना प्यार जाहिर करते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में वह दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए थे। इस दौरान मलाइका ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे दीवाने, बेहद अजीब और अद्भुत अर्जुन कपूर। प्यार और खुशी हमेशा रहे।'
अब हाल ही में मलाइका ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने अभिनेता अर्जुन कपूर को टैग किया है। मलाइका ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'राइट लवर्स।' सही प्रेमी कभी चिंता का कारण नहीं बनेगा। आप शांति महसूस करेंगे। वे आपके सीने में युद्ध को खत्म कर देंगे और हड्डियों को अमृत से भर देंगे। आपको बता दें की मलाइका और अर्जुन फिलहाल न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे