/mayapuri/media/post_banners/782738d670152f27e8235559ad1cdb2c653eef4f19556d87d158eef31d7e3943.jpg)
बॉलीवुड के एक्स पावर कपल कहे जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता और अरबाज खान ने कल धूम-धाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। जिसकी सबसे खास बात ये रही की अरबाज खान के इस 50वें बर्थडे को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा ने खास बना दिया। जी हाँ मलाइका अरोड़ा ने अमृता अरोड़ा और अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मिलकर अरबाज का बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली है। जिनको देखकर साफ लगता है की इन दोनो के बीच अभी भी एक खास बॉन्डिंग यानि दोस्ती कायम है। असल में मलाइका ने अरबाज का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अरबाज तरबूज काटते हुए नजर आ रहे हैं। मलाइका ने अरबाज के तरबूज काटने वाली वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “अरबूज के लिए तरबूज, जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हमेशा खुश रहें” वहीं इस वीडियो में अरबाज तरबूज काटते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ मलाइका की बहन अमृता के साथ कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली हैं।