/mayapuri/media/post_banners/7e42a3d892de5503400e084c894f391d2f41eeef54bb272c5e05f96f368ea835.jpg)
बॉलीवुड की आइटम क्वीन यानी मलाइका अरोड़ा को देखकर ये उनकी उम्र का शायद ही कोई अंदाजा लगा सके. उनके फैंस का दिल तो जरूर टूटेगा, लेकिन हम आपको बता दें कि मलाइक अब 44 की हो गई हैं. हालांकि उनकी उम्र का उनपर कोई असर पड़ता दिखाई नहीं पड़ता. मानों उनके लिए वक्त थम गया हो. कई हिट आइटम नंबर देने वाली मलाइका अक्सर अपने हॉट फोटोशूट को लेकर खबरों में छाई रहती हैं. अपने जन्मदिन पर मलाइका ने अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें शेयर कीं. हालांकि सोशल मीडिया पर इनके बोल्ड लुक की वजह से कई बार लोगों के बुरे कमेंट्स भी मिलते हैं. लेकिन मलाइका को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
दुबई में दोस्तों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
आपको बता दें कि इस बार मलाइका ने अपना बर्थडे अपनी कुछ खास दोस्तों के साथ दुबई में सेलिब्रेट किया. हर ओकेजन पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करने वाली मलाइका इस बार भी पीछे नहीं रही. जी हां हमेशा की तरह बर्थडे के मौके पर दुबई में भी मलाइका का हॉट और सेक्सी अंदाज देखने को मिला. इस बार मलाइका एक बहुत सेक्सी सी ब्लैक ड्रेस में काफी हॉट लुक देते हुए नजर आईँ. अपने फैंस के लिए मलाइका ने ये फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. मलाइका के फैंस को उनकी ये हॉट और सेक्सी फोटो काफी पसंद आई. मलाइका को इस फोटो के लिए ढेर सारी तारीफें तो मिली हीं. साथ ही उनके फैंस ने उनको बर्थडे विशेज भी दीं.
/mayapuri/media/post_attachments/192fdf034630c25fde4c59c719e77c673b51cd152cf83eddccccf0a61b74edc2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f9430e25b7aea524fdad05cd3d9d6e7e73d20916c1108d2ea3a2a619c105408c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/261ecb1d521ebfa3ec44b4953ea7113dcb2c627c416baa62eda5aaf694a596f0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b11ee9a142833fb5cdb83f55335e549acab369f70f97253984fba752bd12c1a7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0f631a3f292d3208dd924c6b6f05c73bffa081f42ee37f4fcc8181879592ee1e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)