Malang On Netflix / आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' नेटफिल्क्स पर हुई रिलीज By Chhaya Sharma 14 May 2020 | एडिट 14 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Malang On Netflix / अनिल कपूर और दिशा पाटनी ने कहा - वॉच करना मेरी आदत है , सोशल मीडिया पर शेयर की फिल्म की स्ट्रीमिंग की खुशी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लोग अपना ज्यादातर समय ओटीटी प्लेटफार्म पर बिता रहे हैं। यही वजह है कि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स दर्शकों के लिए नई फिल्मों और वेब सीरीज का तड़का लगातार परोस रहे हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग शुक्रवार को नेटफ्लिक्स (Malang On Netflix) पर आ गई है। पहले फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 8 मई को रिलीज किया जाना था मगर किसी कारण से इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। तो अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो अपने परिवार के साथ आप ये फिल्म एन्जॉय कर सकते हैं। अनिल कपूर ने शेयर की जानकारी Source - Instagram अनिल कपूर ने फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- वॉच करना मेरी आदत है। नेटफ्लिक्स पर मलंग का पागलपन शुरू हो रहा है। मलंग को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है। फिल्म में आदित्य और दिशा के साथ अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज़ हुई थी और अब लगभग 3 महीने बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म (Malang On Netflix) पर आ गई है। वॉच करना मेरा मज़ा है - दिशा पाटनी Source - Instagram अनिल कपूर की तरह ही दिशा पाटनी ने फिल्म की रिलीज होने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा- वॉच करना मेरा मज़ा है। दिशा की इस पोस्ट पर उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और वहीं दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने भी ख़ुशी ज़ाहिर की है। 18 प्लस केटेगरी के लोग ही देख पाएंगे फिल्म Source - Imdb सिनेमाघरों में मलंग की रिलीज़ एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ हुई थी, वहीं नेटफ्लिक्स पर इसे 18 प्लस केटेगरी में उतारा गया है। मलंग की कहानी एक ऐसे शख़्स पर आधारित है, जो सालों पहले पुलिस एनकाउंटर में अपनी प्रेमिका से बिछड़ जाता है और इसी गुस्से में वो हत्यारा बन जाता है। मगर, उसके पीछे एक शातिर पुलिस अफसर पड़ा है, जो उससे बदला लेना चाहता है। फिल्म मलंग ने की थी इतनी कमाई Source - Pinterest लॉकडाउन से पहले आई 'मलंग' ने बॉक्स ऑफिस पर औसत बिज़नेस किया था। मलंग ने रिलीज के समय 6.71 करोड़ की ओपनिंग ली थी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 25.36 करोड़ जमा किए थे। 59.04 करोड़ का कलेक्शन करके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत घोषित की गई थी। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी इन फिल्मों के अलावा ओटोटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसी फिल्में भी पहुंच रही हैं, जो सीधे यहीं रिलीज होंगी। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो के बाद विद्या बालन की शकुंतला देवी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। वहीं अमिताभ बच्चन की एक और फिल्म 'झुंड' और अभिषेक बच्चन की 'लूडो' फिल्म के भी ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की चर्चा गरम है। और पढ़ेंः घर में हो रहे हैं बोर, इन वेब सीरीज और शॉर्ट मूवीज को देखकर चुटकियों में बीतेगा समय #Anil Kapoor #Aditya Roy Kapoor #Kunal Khemu #disha patani movie malang #malang box office collection #Malang Movie #Malang On Netflix #Malang On Netflix india #Malang On Netflix realise date #Malang On Netflix time #Malang On Netflix today #malang realise on netflix with 18 plus categery #malang reviews #malang star cast हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article